राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झंवर थानाधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कांस्टेबल को भेजा था रिश्वत लेने - SHO ARRESTED WITH BRIBE IN JODHPUR

जोधपुर के झंवर थाने के अधिकारी को एसीबी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

SHO arrested with bribe in Jodhpur
थानाधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 7:22 PM IST

जोधपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जोधपुर शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए झंवर थाना अधिकारी को 50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ की अगुवाई में यह कार्रवाई जोधपुर के पाल रोड स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पास बुधवार शाम को की गई.

रिश्वत के मामले में थानाधिकारी ट्रैप (ETV Bharat Jodhpur)

राठौड़ ने बताया कि थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी ने झंवर परिवादी के खिलाफ थाने में दर्ज एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार की रिश्वत की मांगने का आरोप लगाया. 17 दिसंबर को सत्यापन के बाद कई दिनों से पीछा किया जा रहा है. मंगलवार को दूसरी बार परिवादी को थाने भेजकर सत्यापन करवाया गया. इस दौरान थानाअधिकारी ने 4000 रुपए भी लिए.

पढ़ें:पशुपालकों से 12.5 हजार रुपये रिश्वत लेते डॉक्टर और दलाल गिरफ्तार - ACB ACTION

बुधवार को थानाधिकारी ने परिवादी से संपर्क किया. उसके पाल रोड स्थित कार्यालय पहुंचा. परिवारी से मिलने के बाद उसे कहा कि रुपए थाने की गाड़ी में लाकर दो. परिवादी अपने ऑफिस से निकलकर 50000 रुपए का बंडल लेकर थाने की जीप में बैठे मूलाराम चौधरी के पास गया और नोट थमा दिए. इसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने थाना अधिकारी को दबोच लिया और परिवादी के कार्यालय में ही कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें:बारां के मांगरोल में नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप - BRIBE

कांस्टेबल को भेजा रिश्वत लेने: थानाधिकारी ने परिवादी से रिश्वत लेने के लिए कई बार कांस्टेबल को भेजा, लेकिन परिवादी ने देने से इनकार कर दिया. बुधवार को भी कांस्टेबल आया, लेकिन परिवादी ने फिर उसे रवाना कर दिया. जिसके बाद मूलाराम खुद परिवादी के ऑफिस पहुंचा. जैसे ही उसने रिश्वत की राशि ली, आसपास मौजूद एसीबी के जवानों ने उसे दबोच लिया.

पढ़ें:अलवर में राजस्व अपील अधिकरण का वरिष्ठ सहायक डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB ACTION IN ALWAR

आज तक नहीं पकड़े गए दो कांस्टेबल:झंवर पुलिस थाने में दर्ज एक मारपीट के मामले में रिश्वत मांगने पर गत अक्टूबर में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. थाने के दो कांस्टेबल श्याम विश्नोई व रामचंद्र ने कार्रवाई नहीं करने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे. सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की रणनीति बनाई. रिश्वत का लेन-देन झंवर थाने के सामने चाय की थड़ी पर हुआ था. परिवादी ने कांस्टेबल को रुपए तो दे दिए, लेकिन घबराने के कारण एसीबी को इशारा नहीं किया. फिर कांस्टेबल भी घूस के रुपए लेकर भाग गया. एसीबी ने पीछा किया, मगर वह हाथ नहीं आया. वहीं दूसरा कांस्टेबल भी भनक लगते ही थाने से गायब हो गया. लेकिन मूलाराम ने आज तक आरोपियों को नहीं पकड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details