झांसी :सुहागिन महिलाएं आज करवाचौथ का व्रत रख रहीं हैं. वहीं एक विवाहिता अपने बच्चे को गोद में लेकर पति को सलाखों के पीछे भिजवाने की सिफारिश कर रही है. उसका आरोप है कि उसके पति ने उसे धोखा दिया है. बिना तलाक दिए किसी दूसरी महिला से सगाई कर ली है. अब उससे शादी करने जा रहा है. महिला ने शनिवार को डीआईजी से मिलकर अपनी पीड़ा बताई. डीआईजी ने मामले की जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए.
संपूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी कलानिधि नैथानी पीड़ितों की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान दौरान एक महिला अपने बच्चे के साथ पहुंची. डीआईजी ने पहले महिला को बुलाकर उसकी समस्या पूछी. महिला ने शिकायती पत्र सौंपा. आरोप लगाया कि वह कन्नौज की रहने वाली है. उसका विवाह 5 साल पहले झांसी के बिजौली निवासी पंकज कुमार से हुआ था. शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति पंकज ने उसके माता-पिता के साथ उज्जैन छोड़ दिया. उसे बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में उसकी गार्ड की नौकरी लग गई है.