उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवाचौथ पर पति को जेल भिजवाना चाहती है महिला, DIG से बोली- उसने मुझे बर्बाद कर दिया - JHANSI WOMEN MOLESTATION

Husband cheating Wife : बिना तलाक दिए दूसरी युवती से शादी करने जा रहा पति. डीआईजी ने जांच के बाद कार्रवाई के दिए निर्देश

महिला ने डीआईजी से मिलकर की शिकायत.
महिला ने डीआईजी से मिलकर की शिकायत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 6:34 AM IST

झांसी :सुहागिन महिलाएं आज करवाचौथ का व्रत रख रहीं हैं. वहीं एक विवाहिता अपने बच्चे को गोद में लेकर पति को सलाखों के पीछे भिजवाने की सिफारिश कर रही है. उसका आरोप है कि उसके पति ने उसे धोखा दिया है. बिना तलाक दिए किसी दूसरी महिला से सगाई कर ली है. अब उससे शादी करने जा रहा है. महिला ने शनिवार को डीआईजी से मिलकर अपनी पीड़ा बताई. डीआईजी ने मामले की जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए.

संपूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी कलानिधि नैथानी पीड़ितों की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान दौरान एक महिला अपने बच्चे के साथ पहुंची. डीआईजी ने पहले महिला को बुलाकर उसकी समस्या पूछी. महिला ने शिकायती पत्र सौंपा. आरोप लगाया कि वह कन्नौज की रहने वाली है. उसका विवाह 5 साल पहले झांसी के बिजौली निवासी पंकज कुमार से हुआ था. शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति पंकज ने उसके माता-पिता के साथ उज्जैन छोड़ दिया. उसे बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में उसकी गार्ड की नौकरी लग गई है.

इस बीच उसने 3 साल पहले एक बेटे को भी जन्म दिया. पंकज बीच-बीच में झांसी से उज्जैन आया करता था. इस दौरान उसके साथ मारपीट करता था. झांसी में उसके पति के किसी लड़की से संबंध बन गए. इसकी जानकारी होने पर पति के माता-पिता ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया. कुछ समय के बाद पता चला कि पति ने खुद के सेना में होने का झांसा देकर किसी युवती से सगाई कर ली. इस जानकारी महिला के परिजन शिकायत लेकर युवती के घर पहुंचे तो उन्होंने पिता को भगा दिया.

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने धोखे से दूसरी युवती से सगाई की. अब वह उससे शादी करने जा रहा है. उसने उसे तलाक भी नहीं दिया है. महिला ने मांग की आरोपी पति को जेल भेजा जाए. डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता की समस्या को सुनकर संबंधित थाने को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें :पति ने मुंबई से फोन पर दिया तीन तलाक, सास ने घर से निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details