झालावाड :पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्यायाधीश ने आरोपी पर 10 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है. वहीं, आर्थिक दंड की राशि न चुकाए जाने पर आरोपी को 2 वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.
पॉक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व झालावाड़ के महिला थाने में पीड़िता के पिता ने एक रिपोर्ट पेश की थी. इसमें उन्होंने बताया कि पीड़िता घर से बिना बताए अचानक गायब हो गई. बाद में शिकायत पर पीड़िता को दस्तयाब कर लिया गया. इस दौरान पीड़िता के बयान के बाद दुष्कर्म की वारदात का खुलासा हुआ.