झालावाड़.जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को शहर की ऐतिहासिक इमारतों व विभिन्न इलाकों का औचक निरीक्षण किया और शहर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने गढ़ परिसर की पुरानी क्षतिग्रस्त हो रही दीवारों के लगातार कमजोर होने और उनके क्षतिग्रस्त हालत पर चिंता जाहिर की. ऐतिहासिक इमारतों के पास हो रहे अतिक्रमण को भी उन्होंने तुरंत हटाने के नगरपरिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने समूचे परिसर में घूम कर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
इससे पहले जिला कलेक्टर पूरे प्रशासनिक लवाजमे के साथ गढ़ परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने परिसर में हो रही पार्किंग ऑटो स्टैंड और फलों सहित अन्य सामानों के ठेले व थड़ियों को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के प्रभारी आयुक्त और प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे को परिसर को साफ सुथरा और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए. साथ ही यातायात में हो रही बाधा को देखते हुए ऑटो स्टैंड सहित चौपाटी और ठेले थडियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान निरीक्षण में जिला कलेक्टर के साथ जिला परिषद सीईओ शंभू दयाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त और प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे सहित पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग के अधिकारी साथ मौजूद रहे.