राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB ने तकनीकी सहायक को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, थ्री फेस कनेक्शन के लिए मांगा था 30 हजार - Big Action - BIG ACTION

ACB Action in Jhalawar, डिस्कॉम के घूसखोर तकनीकी सहायक को ACB ने किया ट्रैप किया है. थ्री फेस कनेक्शन के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

Technical Assistant Arrested
तकनीकी सहायक ट्रैप (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 8:24 PM IST

जगराम मीणा, एएसपी, ACB झालावाड़ (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. कोटा रेंज की झालावाड़ एसीबी टीम ने शुक्रवार शाम को डिस्कॉम के घूसखोर तकनीकी सहायक को 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है. विभाग के तकनीकी सहायक के द्वारा यह रिश्वत राशि ग्रामीणों को थ्री फेस कनेक्शन जारी करने की ऐवज में मांगी जा रही थी.

एसीबी ने शुक्रवार को डिस्कॉम कार्यालय में छापेमारी कर तकनीकी सहायक को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के द्वारा पिछले तीन दिनों में जिले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. मामले में जानकारी देते हुए एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को डिस्कॉम कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक आशीष कुमार के खिलाफ परिवादी को थ्री फेस कनेक्शन जारी करने की ऐवज में 30 हजार की रिश्वत राशि मांगे जाने की शिकायत मिली थी.

पढ़ें :RAS में चयन के बाद भी नहीं हुई ज्वाइनिंग, अब रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद निगम ने किया सस्पेंड - Bribery Case

जिसके बाद झालावाड़ इकाई से शिकायत का सत्यापन करवाया. बाद में एएसपी जगराम मीणा के नेतृत्व में आज डिस्कॉम कार्यालय पर छापेमारी की गई. इस दौरान डिस्कॉम के तकनीकी सहायक आशीष कुमार को परिवादी से 30 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया. रवि प्रकाश ने बताया कि रिश्वत राशि को आशीष कुमार तथा डिस्कॉम कार्यालय में कार्यरत एईएन व जेईएन को भी दिया जाना था. महानिदेशक ने बताया कि फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ व कार्यवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details