मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने समझा बीजेपी कार्यकर्ताओं का दर्द, जानें- उत्साह बढ़ाने के लिए क्या बोले - lok sabha election 2024

Deputy CM Jagdish Deora : झाबुआ में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पद का नहीं बल्कि सम्मान का भूखा है. बीजेपी में सभी कार्यकर्ता ही हैं चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो.

jhabua bjp election office
झाबुआ में बीजेपी दफ्तर शुरू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 1:35 PM IST

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने समझा बीजेपी कार्यकर्ताओं का दर्द

झाबुआ।भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने झाबुआ पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि भाजपा शून्य से शुरू होकर शिखर तक पहुंची है. आज जो कुछ भी दिखाई दे रहा है उसकी नींव में जनसंघ है. पंच से लेकर पार्लियामेंट तक आज हम बैठे हैं. हिंदुस्तान के सर्वोच्च पद पर आज कोई बैठा है तो हमारा कार्यकर्ता बैठा है. यह सोचकर ही हमारा सीना गर्व से भर जाता है. उन्होंने मुख्य रूप से पार्टी और चुनाव में कार्यकर्ता की भूमिका पर ही केंद्रित रखा.

देवड़ा बोले- बीजेपी में सभी कार्यकर्ता ही हैं

बीजेपी का हर बड़ा नेता पहले कार्यकर्ता ही है

उन्होंने कहा कि जो मंच पर बैठे हैं वह भी कार्यकर्ता है और जो नीचे बैठे हैं वह भी कार्यकर्ता ही हैं. न कोई छोटा है और न कोई बड़ा है. बनने वाला व्यक्ति बड़ा नहीं होता, बल्कि उसे बनाने वाला व्यक्ति बड़ा होता है और उसकी जड़ में हमारे कार्यकर्ता है. उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता बस इतना सा चाहता है कि उसके कंधे पर हाथ रखो और प्यार से दो शब्द बोलो. कार्यकर्ताओं की वजह से ही दिल्ली और प्रदेशों में सरकार बनी है. हम चुनाव जीतने या सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि एक विचारधारा और एक सिद्धांत को लेकर काम कर रहे हैं.

झाबुआ भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम

पीएम मोदी की उपल्ब्धियों का ब्यौरा पेश किया

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा 370 हटाने का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह हिंदुस्तान का दुर्भाग्य है कि जहां भगवान राम का जन्म हुआ वहां मंदिर बनाने के लिए हमें संघर्ष करना पड़ा. कई लोगों को जान देनी पड़ी. ये हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व का परिणाम है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ. कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. अब हमारे प्रधानमंत्री 2047 तक देश को विकास के मामले में नंबर वन लाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी की सभी लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम एमपी की लोकसभा की सभा सीटें जिताकर दें. वन मंत्री नगर सिंह चौहान ने कहा कि झाबुआ अलीराजपुर और रतलाम तीनों जिलों के कार्यकर्ता बैठे हैं. यदि हम तय कर लें कि हर मतदान केंद्र पर जीत दर्ज करना है तो कोई बड़ी बात नहीं है. जनता भी तैयार है और हमें बस जनता के बीच में जाना है. कई कार्यकर्ता कहते हैं कि हमें कोई पूछता नहीं. यदि आप काम करोगे तो सब आपकी पूछ परख करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details