बेकरी और ज्वेलरी शॉप में लगी भीषण आग जोधपुर.शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 में गुरुवार शाम एक बेकरी में आग लग गई. आग की चपेट में नजदीक का ज्वेलरी शोरूम भी आ गया. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे शोरूम से आग की लपटें उठने लगी. इससे पास स्थित प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को भी खासा नुकसान हुआ है. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग की जानकारी मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके की बिजली को बंद कराते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले बेकरी में आग लगी. वहां पैकिंग मेटेरियल के अलावा पॉम ऑयल और वनस्पति घी भी भारी मात्रा था. इसकी वजह से आग और फैल गई.
इसे भी पढ़ें -भिवाड़ी में क्रॉकरी का सामान बनाने वाली कंपनी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
उन्होंने बताया कि थोड़ी देर में आग की चपेट में नजदीक का ज्वेलरी शोरूम भी आ गया. इसके कुछ देर बाद पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया. इससे शोरूम संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है. चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह के अनुसार बेकरी की आग से शोरूम जल गया. उन्होंने कहा कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. उन्होंने बताया कि शोरूम की आग पर काबू पा लिया है, लेकिन बकरी की आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि छत पर गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिन्हें नीचे उतारा गया. इस दौरान नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ भी मौके पर पहुंची.
Massive fire broke out in Jodhpur इसे भी पढ़ें -कोटा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर खड़ी चार कारों में लगी आग, दो पूरी तरह जलकर खाक
फोम के स्प्रे से आई आग काबू में :फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन दमकलों ने आग पर पानी बहाया, लेकिन बार-बार आग सुलगती रही. बाद में पता चला कि ज्वेलर के ऊपर के गोदाम में पैकिंग मैटेरियल भरा हुआ था. उस पर पानी का कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद फोम मंगाया गया और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सीढ़ी पर खड़े होकर जाली में से फोम स्प्रे किया. इसके बाद ज्वैलर के गोदाम की आग पर काबू पाया जा सका.