मेरठ :गंगानगर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्ट्स कारोबारी अनिल महाजन के घर से नेपाल निवासी नौकर ने 70 लाख रुपये के गहने चुरा लिए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेपाल सीमा तक नौकर की फोटो भिजवा दी है. पुलिस की एक टीम नेपाल भी रवाना हो चुकी है. वहीं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं.
गंगानगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी निवासी अनिल महाजन की मोहकमपुर में स्पोर्ट्स कंपनी है. परिवार में पत्नी मंजू, पुत्र अर्पण, पुत्रवधू चांदनी और पौत्री अभ्याना हैं. शुक्रवार सुबह अनिल अपनी पत्नी मंजू के साथ दिल्ली में किसी रिश्तेदार को देखने चले गए थे. अर्पण फैक्ट्री में थे. चांदनी अभ्याना को लेकर पहले ही मायके चली गई थी. रात 11 बजे अनिल महाजन वापस आए तो घर का सामान इधर-उधर पड़ा मिला. शक होने पर कमरा खोला तो देखा कि बेड पर गहनों के खाली डिब्बे पड़े थे. उसके बाद उन्होंने रात 11.30 बजे पुलिस को सूचना दी.