उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स कारोबारी के घर से 70 लाख के गहने चोरी, नौकर की तलाश में पुलिस की टीम नेपाल रवाना - Meerut businessman house theft - MEERUT BUSINESSMAN HOUSE THEFT

मेरठ के गंगानगर इलाके में स्पोर्ट्स कारोबारी के घर से लाखों के गहने चोरी हो गए. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार नेपाल निवासी नौकर ने यह चोरी की है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

स्पोर्ट्स कारोबारी के घर में लाखों की चोरी.
स्पोर्ट्स कारोबारी के घर में लाखों की चोरी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 12:48 PM IST

मेरठ :गंगानगर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्ट्स कारोबारी अनिल महाजन के घर से नेपाल निवासी नौकर ने 70 लाख रुपये के गहने चुरा लिए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेपाल सीमा तक नौकर की फोटो भिजवा दी है. पुलिस की एक टीम नेपाल भी रवाना हो चुकी है. वहीं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं.

गंगानगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी निवासी अनिल महाजन की मोहकमपुर में स्पोर्ट्स कंपनी है. परिवार में पत्नी मंजू, पुत्र अर्पण, पुत्रवधू चांदनी और पौत्री अभ्याना हैं. शुक्रवार सुबह अनिल अपनी पत्नी मंजू के साथ दिल्ली में किसी रिश्तेदार को देखने चले गए थे. अर्पण फैक्ट्री में थे. चांदनी अभ्याना को लेकर पहले ही मायके चली गई थी. रात 11 बजे अनिल महाजन वापस आए तो घर का सामान इधर-उधर पड़ा मिला. शक होने पर कमरा खोला तो देखा कि बेड पर गहनों के खाली डिब्बे पड़े थे. उसके बाद उन्होंने रात 11.30 बजे पुलिस को सूचना दी.

चोरी के बाद बिखरे पड़े सामान. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

पुलिस ने आसपास के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि नेपाल निवासी नौकर सम्राट उर्फ मिलन गहने चोरी करके ले गया है. अनिल महाजन ने 27 अप्रैल को ही उसे नौकरी पर रखा था. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी की. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

एसपी राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है. सीसीटीवी कैमरे में भी दो युवक जाते दिखाई दे रहे है. नेपाल बोर्ड के लिए रात में ही टीम रवाना कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मेरठ लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें :प्रिंसिपल ने छात्रा से किया रेप, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश, भाई बोला- धमका रहा आरोपी का परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details