वाराणसी : पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़ा है. तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. ये शादी समारोह में चोरियां करते थे. वाराणसी के लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के एक मैरेज लॉन से तीनों ने ट्रॉली बैग में रखा गहना चुरा लिया था. सीसीटीवी में इनकी तस्वीरें कैद हो गईं थीं. इसके बाद से ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के पास से गहना भी बरामद कर लिया गया है. गहनों की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है.
डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि 10 दिसंबर को थाना लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र के एक मैरेज लॉन में चोरी हुई थी. चोरों ने लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था. इस घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके एक का नाम जैकी सिंह, जबकि अन्य दोनों आरोपियों के नाम कालू सिंह हैं.