उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सज-धजकर जाते हैं, खाना भी खाते हैं, फिर शादी समारोह से ज्वैलरी चुरा लेता है ये गिरोह - VARANASI MARRIAGE HALL THEFT

वाराणसी में मैरेज लॉन से 12 लाख रुपये के गहने किए चोरी, पुलिस ने एमपी के 3 शातिरों को पकड़ा.

पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़ा.
पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 7:54 AM IST

वाराणसी : पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़ा है. तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. ये शादी समारोह में चोरियां करते थे. वाराणसी के लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के एक मैरेज लॉन से तीनों ने ट्रॉली बैग में रखा गहना चुरा लिया था. सीसीटीवी में इनकी तस्वीरें कैद हो गईं थीं. इसके बाद से ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के पास से गहना भी बरामद कर लिया गया है. गहनों की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि 10 दिसंबर को थाना लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र के एक मैरेज लॉन में चोरी हुई थी. चोरों ने लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था. इस घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके एक का नाम जैकी सिंह, जबकि अन्य दोनों आरोपियों के नाम कालू सिंह हैं.

ये मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ के रहने वाले हैं. ये पेशेवर चोर हैं. आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि अभी तक इनसे पूछताछ में पता चला है कि ये यूपी ही नही कई अन्य राज्यों में भी शादी के सीजन में जाते है. इसके बाद शादी समारोह में मौके फायदा उठाकर गहने समेत अन्य सामान चुरा लेते हैं.

तीनों इतने शातिर हैं कि समारोह में पूरे आत्मविश्वास के जाते हैं. उनके कपड़े भी समारोह वाले ही होते हैं. ऐसे में इनके बारे में किसी तरह का अनुमान लगाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. ये रातभर वहीं रहते हैं. इसके बाद जैसे की किसी का ध्यान हटता है. बैग आदि चुराकर भाग निकलते हैं.

यह भी पढ़ें :लखनऊ के ओवरसीज बैंक से करोड़ों की चोरी; 1 लाख कैश और सोने के साथ आखिरी आरोपी भी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details