रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में बावल के एक ज्वैलरी शोरूम में 11 नवंबर को दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तार से तार जोड़ते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली के वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नंबर 21 सूर्य नगर के सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई है.
आरोपियों को उम्रकैद की सजा: इन बदमाशों की जब कुंडली खंगाली गई तो पता चला कि एक बदमाश पर संगीन केस दर्ज है. वेदपाल उर्फ छोटे को हत्या के एक केस में उम्रकैद की सजा हो चुकी है. पैरोल पर आकर दोषी ने साथियों के साथ शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बावल के डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि 11 नवंबर को बावल के नून करण गेट के पास कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हितेंद्र सोनी पर फायरिंग की और पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया.