हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी ने साथियों के साथ मिलकर ज्वैलरी शोरूम में की थी लूट, साथी के साथ गिरफ्तार - JEWELLERY SHOWROOM ROBBERY

हरियाणा में उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी ने पैरोल पर आकर साथियों के साथ मिलकर ज्वैलरी शोरूम में लूट की.

Jewellery showroom robbery accused arrested
Jewellery showroom robbery accused arrested (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2024, 2:51 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में बावल के एक ज्वैलरी शोरूम में 11 नवंबर को दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तार से तार जोड़ते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली के वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नंबर 21 सूर्य नगर के सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई है.

आरोपियों को उम्रकैद की सजा: इन बदमाशों की जब कुंडली खंगाली गई तो पता चला कि एक बदमाश पर संगीन केस दर्ज है. वेदपाल उर्फ छोटे को हत्या के एक केस में उम्रकैद की सजा हो चुकी है. पैरोल पर आकर दोषी ने साथियों के साथ शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बावल के डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि 11 नवंबर को बावल के नून करण गेट के पास कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हितेंद्र सोनी पर फायरिंग की और पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

पुलिस टीमों का गठन: बदमाश पिस्तौल के दम पर 5 लाख रुपये के आभूषण व 30 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए थे. इस वारदात को लेकर बावल के व्यापारियों में जबरदस्त रोष था. धरना प्रदर्शन हो रहा था. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन पर भारी दबाव बना हुआ था. पुलिस ने लूट का केस दर्ज करने के बाद डीएसपी श्योराण के नेतृत्व में सीआईए की पांच टीमें गठित की थी.

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म के मामले में समझौता करवाने के नाम पर ऐंठे 45 लाख, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:शहनाई वाले घर में 5 दिन पहले उठी भाई की अर्थी, युवक की हत्या या आत्महत्या पर पुलिस जांच जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details