पलामू:जिले के पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर में हथियारबंद अपराधियों ने एक जेवर कारोबारी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. जेवर कारोबारी ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर और नकद घर में रखा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि जेवर कारोबारी कृष्णा सोनी अपने घर में सोए हुए थे. इसी क्रम में छह हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस गए. हथियारबंद अपराधियों ने पहले कृष्णा सोनी के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और फिर घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने घर में रखे करीब 20 लाख के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत फरार हो गए. डकैतों के भागने के बाद जेवर कारोबारी ने शोर मचाना शुरू किया और मोहल्ले वासियों को पूरी जानकारी दी.