उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाह की रस्म से पहले दूल्हे की बहन पर सॉस डाल दुल्हन के लाखों के जेवरात ले भागा बच्चा - JHANSI NEWS

झांसी में निकाह समारोह से एक बच्चा जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया. जेवरात की किमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है.

ETV Bharat
शादी से जेवरात से भरा बैग लेकर बच्चा फरार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 5:49 PM IST

झांसी:जिले में निकाह की रस्म होने से पहले ही दुल्हन का गहनों से भरा बैग एक बच्चा उठाकर रफूचक्कर हो गया. बच्चे ने पहले दूल्हे की बहन के कपड़ों पर टोमैटो सॉस फेंका और फिर मौका पाकर गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. गहनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने वाले बच्चे के साथ एक युवक भी उसे फॉलो करता दिखाई दे रहा है. दूल्हे ने थाने में सूचना दी गयी.


नवाबाद थाने की शिकायत करने पहुंचे दूल्हे तारिक अजीज ने बताया कि वह एवर्ट मार्केट में रहता है. सोमवार नवाबाद थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास बने शिव वाटिका में उनकी शादी थी, जिसमें लड़की वाले भी दिल्ली से शादी के लिए झांसी ही आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें -सुबह सगाई, दोपहर में शादी, शाम को जेवर लेकर भागी दुल्हन, दूल्हे ने ऑटो से किया पीछा - AGRA ROBBER BRIDE

बारात के बाद निकाह की तैयारियां चल रही थी और दुल्हन की मां ने दुल्हन के पांच लाख की कीमत के जेवर उनकी मां को दिए. उनकी मां ने जेवर से भरा बैग उनकी बड़ी बहन को रखने के लिए दे दिया. रात लगभग 12:30 बजे उनकी बहन खाना खाने के लिए गई. तभी लगभग 12 साल के एक बच्चे ने उनकी बहन के कपड़ों पर टमाटर सॉस डाल दिया, जिसे साफ करने के लिए जैसे ही वह उठीं तो वह बच्चा बैग लेकर गायब हो गया.

जानकारी के बाद सभी जगह बैग को ढूंढा गया. लेकिन, बैग कहीं नहीं मिला. जब उन्होंने विवाह घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे तो सभी दंग रह गये. फुटेज में एक 12 साल का बच्चा सूट बूट में तैयार दिखाई दिया. जो उनकी बहन को फॉलो कर रहा था. कुछ देर बाद वहीं मौजूद लगभग 25 साल के युवक से बात कर रहा था. सीसीटीवी में बच्चा बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है. जबकि इस बच्चे को शादी में आए रिश्तेदार परिवार वाले कोई नहीं पहचानता था. दूल्हा तारिक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में घटना की जांच कर जेवरात वापस दिलवाने की मांग की है.

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मंडी चौकी स्थित विवाह घर से दुल्हन के लाखों के जेवरात चोरी होने की सूचना मिली है. सीसीटीवी में एक बच्चा बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. जांच के लिए टीम को लगा दिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें -'बंटी-बबली' का कारनामा; ज्वेलर्स की दुकान से मुंह में बालियां रखकर हुए फरार, कैमरे में कैद हुई घटना - KANPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details