लखनऊ:राजधानी के चिनहट थाना अंतर्गत मटियारी चौकी के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर बैंक के अंदर लगभग 30 से अधिक लॉकर तोड़कर उसमें रखें जेवरात और कीमती सामान उठा ले गए. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. रविवार को आसपास के लोगों के जानकारी देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. बैंक में चोरी की सूचना मिलने डीसीपी शशांक सिंह भी मौके पर पहुंचे. वहीं, डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों में एक बिहार का रहने वाले अरविंद है. पुलिस ने उसे बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में रखे कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोर लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक बैंक के अंदर मौजूद रहे. उन्होंने बैंक के अंदर रखे लॉकर्स को तोड़कर उनमें से कीमती सामान चुरा लिया. रविवार सुबह बैंक बंद होने के कारण जानकारी नहीं मिल पाई. दोपहर में आसपास के लोगों ने बैंक के पीछे की दीवार कटी देखी और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह भी डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे. अभी तक कितना सामान चोरी हुआ, इसके बारे में सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा रहा है. बैंक के अंदर मौजूद 30 लॉकर तोड़े जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि करोड़ों के जेवरात और कीमती सामान चोरी हुआ है.
इसे भी पढ़ें -आगरा में बैंक में चोरी के इरादे से आए दो चोर पुलिस ने दबोचे, चार लाख बरामद - कस्बा जगनेर स्थित एसबीआई बैंक में चोरी
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि बैंक के बगल में एक खाली प्लॉट है. उसी प्लॉट से बैंक के अंदर सेंध लगाकर चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए. बैंक के अंदर मौजूद लॉकर्स को तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चोरी कर लिया. सूचना पाकर पुलिस, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची.