पटना:जीविका दीदियों ने मसौढ़ी जीविका कार्यालय में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. बिहार प्रदेश जीविका संघ के बैनर तले सभी जीविका दीदियों ने कर्पूरी चौक से लेकर जीविका कार्यालय तक जुलूस निकाला. फिर जीविका कार्यालय के सभी कर्मियों को बाहर निकाल कर ताला लगा दिया. उसके बाद जीविका दीदियों ने कंट्रीब्यूशन सिस्टम के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर मसौढ़ी में सड़कों पर उतरकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया.
जीविका दीदियों ने की तालाबंदी:मसौढ़ी प्रखंड में जीविका दीदियों ने तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जीविका दीदी निर्मला कुमारी ने मांगों के बारे में कहा कि सभी जीविका कैडरों को नियुक्ति व पहचान पत्र सरकार दे, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगे, सभी कैडर का मानदेय कम से कम 20 हजार दिया जाये.
कंट्रीब्यूशन सिस्टम बंद हो: प्रदर्शन में शामिल नीलम देवी ने कहा कि मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगायी जाए, पांच वर्ष पुराने ऋण माफ करने, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों की पदोन्नति की व्यवस्था और महिला कैडरों को मातृत्व अवकाश, दो लाख का मेडिक्लेम, पांच लाख का डेथ क्लेम जैसी सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने की मांग की.
"पिछले कई महीनों से सभी जीविका दीदीयों के बीच कई तरह की समस्या हो रही है. हमारी 11 सूत्री मांग है. जिसको लेकर हम लोग आंदोलन कर रहे हैं. हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो यह आंदोलन और तेज होगा."-पुष्पा कुमारी, जीविका दीदी