राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CSAB Counselling: काउंसलिंग हुई पूरी, JEE MAIN की 1294100 रैंक पर NIT में व 117164 पर IIIT में अंतिम प्रवेश - CSAB Counseling completed - CSAB COUNSELING COMPLETED

भारत सरकार के इंजीनिरिंग कॉलेजों जैसे एनआईटी आदि में प्रवेश के बाद अब स्टूडेंट्स की फिजिकली उपस्थिति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां 16 अगस्त से पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

CSAB Counselling  completed
NIT व IIIT में अंतिम प्रवेश (Photo ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 4:16 PM IST

कोटा:देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी की सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) काउंसलिंग के बाद अब कैंडिडेट आवंटित कॉलेज में फाइनल प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग कर रहे हैं. फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए स्टूडेंट्स को 19 अगस्त तक का समय दिया गया है. एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 16 अगस्त से 2 सितम्बर में मध्य प्रारम्भ होने जा रही है. आईआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई अगस्त के पहले सप्ताह में प्रारम्भ हो चुकी है.

एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के समाप्त होने के बाद जारी किए गए आकड़ों के अनुसार ओपन ग्रुप से 12 लाख 94 हजार 100 रैंक पर कैंडिडेट को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसमें एनआईटी मिजोरम में होमस्टेट कोटे से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच का आवंटन हुआ.

पढ़ें: CSAB Counselling 2024 : NIT-IIIT में 13466 सीट्स खाली, 3 अगस्त तक कर सकते हैं चॉइस फिलिंग

इसी तरह फीमेल पूल से ओपन ग्रुप में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 5 लाख 83 हजार 22 रही. इसके अलावा गर्ल कैंडिडेट को एनआईटी श्रीनगर की इलेक्ट्रिकल ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली. वहीं ईडब्लूएस कैटेगरी में जेंडर न्यूट्रल पूल से 5 लाख 56 हजार 459 रैंक पर ओबीसी में 8 लाख 14 हजार 437 रैंक पर, एससी कैटेगरी में 7 लाख 35 हजार 607 रैंक पर एवं एसटी कैटेगरी में 11 लाख 65 हजार 577 रैंक पर एनआईटी में अंतिम प्रवेश मिला. साथ ही ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक ओपन में जेंडर न्यूट्रल पूल से 1 लाख 17 हजार 164 व फीमेल पूल से 1 लाख 63 हजार 954 रही. जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 12 लाख 95 हजार 720 व फीमेल पूल से 4 लाख 99 हजार 792 रही है.

JEE MAIN रैंक के आधार पर इंजीनियरिंग एडमिशन में अंतिम सीट आवंटन

संस्थान कोटा रैंक
NIT ओपन जेंडर न्यूट्रल पूल 1294100
NIT फीमेल पूल 583022
NIT ईडब्ल्यूएस जेंडर न्यूट्रल पूल 556459
NIT ओबीसी जेंडर न्यूट्रल पूल 814437
NIT एससी जेंडर न्यूट्रल पूल 735607
NIT एसटी जेंडर न्यूट्रल पूल 1165577
IIIT ओपन जेंडर न्यूट्रल पूल 117164
IIIT फीमेल पूल 163954
GFTI ओपन जेंडर न्यूट्रल पूल 1295720
GFTI फीमेल पूल 499792

ABOUT THE AUTHOR

...view details