कोटा:देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी के समापन के बाद परीक्षा से संबंधित आंकड़े नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए गए हैं. एजेंसी के एक्स पर जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार परीक्षा के लिए 13 लाख 78 हजार कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 13 लाख ने परीक्षा दी.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश के 284 परीक्षा शहरों के 598 परीक्षा केन्द्र पर यह परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच हुई थी. यह परीक्षा भारत के साथ-साथ 15 देशों में संपन्न हुई. इस परीक्षा में की 94.5 प्रतिशत उपस्थिति रही. ऐसे में प्रत्येक शिफ्ट में हुई परीक्षा में करीब एक लाख 30 हजार कैंडिडेट शामिल हुए. नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जनवरी परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को करने की बात कही है. इसके पहले क्वेश्चन पेपर और रिकार्डेड रिस्पांस 2 से 4 फरवरी के बीच जारी हो सकते हैं. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन पर स्टूडेंट की आपत्ति मांगेगी.