राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2025: NTA ने जारी किए सेशन 1 के आंकड़े, करीब 13 लाख कैंडिडेट ने दी परीक्षा, 94.5 फीसदी रही अटेंडेंस - JEE MAIN 2025

NTA के अनुसार JEE MAIN जनवरी सेशन में 13 लाख 78 हजार कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 13 लाख ने परीक्षा दी.

JEE MAIN 2025
जेईई मेन 2025 (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 7:46 PM IST

कोटा:देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी के समापन के बाद परीक्षा से संबंधित आंकड़े नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए गए हैं. एजेंसी के एक्स पर जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार परीक्षा के लिए 13 लाख 78 हजार कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 13 लाख ने परीक्षा दी.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश के 284 परीक्षा शहरों के 598 परीक्षा केन्द्र पर यह परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच हुई थी. यह परीक्षा भारत के साथ-साथ 15 देशों में संपन्न हुई. इस परीक्षा में की 94.5 प्रतिशत उपस्थिति रही. ऐसे में प्रत्येक शिफ्ट में हुई परीक्षा में करीब एक लाख 30 हजार कैंडिडेट शामिल हुए. नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जनवरी परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को करने की बात कही है. इसके पहले क्वेश्चन पेपर और रिकार्डेड रिस्पांस 2 से 4 फरवरी के बीच जारी हो सकते हैं. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन पर स्टूडेंट की आपत्ति मांगेगी.

पढ़ें:JEE MAIN 2025: कम क्वेश्चन अटेम्प्ट कर रहे छात्र! एक्सपर्ट ने बताई स्कोर करने की यह Strategy - JEE MAIN 2025

आज से होने थे आवेदन शुरू: जेईई मेन के दूसरे सेशन यानी अप्रैल के आवेदन शुक्रवार से शुरू होने थी, लेकिन अभी तक यह शुरू नहीं हुए हैं. बीते सालों के अनुसार दो लाख से अधिक नए स्टूडेंट्स अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. एनटीए ने जारी किए आंकड़े के अनुसार पहले सेशन के लिए 13.78 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किया है. ऐसे में यूनिक कैंडिडेट की संख्या 15 लाख से अधिक होना तय माना जा रहा है. जेईई मेन के इतिहास में कैंडीडेट्स का नंबर रिकॉर्ड बना सकता है. वहीं अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details