कोटा:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) में जनवरी सेशन के लिए करेक्शन विंडो शुरू हो गई है. करेक्शन की सुविधा शुरू करने के साथ ही कुछ परेशानियां भी सामने आ रही हैं. इसके लिए कैंडिडेट करेक्शन फील्ड्स बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बड़ी संख्या में ऐसे कैंडीडेट्स हैं, जिन्होंने अपना नाम आधार कार्ड के नाम के अनुसार भर दिया, जबकि बोर्ड की अंकतालिका में उनका नाम अलग है.
एनटीए के नियमों के अनुसार आवेदन में बोर्ड अंकतालिका में अंकित नाम ही भरा जाना था. यह बात सामने आने के बाद अब कैंडिडेट इसमें बदलाव करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एनटीए की ओर से इसमें बदलाव का विकल्प नहीं दिया गया है. इसके साथ ही कैंडिडेट ने स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी में डोमिसाइल स्टेट का नाम भर दिया, जबकि इसमें 12वीं की परीक्षा जिस राज्य से दी, उसका नाम भरना था. इस गलती के भी सुधार का मौका नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में कैंडिडेट इन दोनों कॉलम में बदलाव का ऑप्शन शुरू करने की मांग कर रहे हैं.