कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है. बीते 5 दिन में 1 लाख 5 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है, लेकिन इस साल आवेदन में आइडेंटिटी प्रूफ में मांगे गए आधार नंबर को आवेदन में कैंडिडेट के नाम से लिंक कर दिया गया है. यदि कैंडिडेट गलत आधार नंबर भरके स्वयं का नाम सही भरता है तो आवेदन प्रक्रिया पूरी ही नहीं होगी.
इसी प्रकार गलत नाम भरकर सही आधार नंबर डालने पर भी आवेदन पूरा नहीं होगा. ऐसे में कैंडिडेट को आवेदन करने से पहले आधार कार्ड में अपना नाम व डेट ऑफ बर्थ को अपनी 10 व 12 की मार्कशीट से मिलान कर लेना चाहिए, ताकि आवेदन के दौरान कोई समस्या नहीं आए.
OBC-EWS कैंडिडेट्स की बढ़ी मुश्किल: जेईई-मेन आवेदन के दौरान पहली बार ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी और इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है. ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.