कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है. इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. जिसमें आज के दिन को छोड़कर अब दो दिन ही शेष हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ कर दिया था कि इसकी अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी. हालांकि लास्ट डेट आते-आते कैंडीडेट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार दोपहर तक ऑनलाइन आवेदन करीब 11.50 लाख कैंडिडेट कर चुके हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑनलाइन आवेदन की संख्या का रिकॉर्ड इस साल टूट सकता है. बीते साल जनवरी सेशन के लिए 12 लाख 21 हजार 764 कैंडिडेट ने अप्लाई किया था.
ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए दिया ऑप्शन:निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर एनटीए की ओर से जारी किए गए एफएक्यू में कैटेगरी संबंधित आवेदकों के लिए विकल्प दिखाया गया है, जिन कैंडिडेट के कैटेगरी दस्तावेज तैयार नहीं हुए हैं, वे कैटेगरी के सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने पर मिली रिसिप्ट पर दिए गए एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नम्बर, आवेदन की तिथि व जारी करने वाले अधिकारी का नाम लिखकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की तारीख की घोषणा कर दी है. यह करेक्शन विंडो 26 से 27 नवंबर रात 11:50 तक चालू रहेगी. इसमें कैंडिडेट क्या-क्या करेक्शन कर सकते हैं, उसकी जानकारी भी नोटिफिकेशन के जरिए दी गई है.