कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की बी-आर्क व बी-प्लानिंग की प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. इसके स्कोर कार्ड भी एक-दो दिन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी कर देगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फाइनल आंसर की के कोई प्रश्न बोनस नहीं है. साथ ही किसी भी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर ठीक नहीं है. यह परीक्षा 24 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 74002 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि परीक्षा में 55493 शामिल हुए थे. परीक्षार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी के आसपास थी. अपने परिणामों के आधार पर अभ्यर्थी अप्रैल सेशन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.
पढ़ें:JEE MAIN बीआर्क और बी प्लानिंग का रिजल्ट सार्वजनिक, पहली बार राजस्थान से टॉपर
ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन 6 से: देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन अप्रैल सेशन के ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों की सुधार प्रक्रिया जारी है. इसके लिए अभ्यर्थी 6 और 7 मार्च को करेक्शन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों और अभिभावकों को इस दौरान ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की पूरा कर लेना है. एनटीए ने नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में करेक्शन विंडो के लिए अलग से मौका नहीं मिलेगा.
पढ़ें:Jee Main 2022: बी आर्क व प्लानिंग स्कोर कार्ड जारी, पहली बार सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं किया परिणाम
इसके अलावा अभ्यर्थी पूरे आवेदन फार्म में करेक्शन नहीं कर पाएंगे. इसके लिए यह भी तय किया गया है कि कौनसा अभ्यर्थी किस पार्टिकुलर में बदलाव कर सकेगा. आपको बता दें कि अप्रैल सेशन की परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होगी.