हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में एक जेई पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेई रुद्रपुर में तैनात है. मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. पति का दावा है कि रूम हीटर चलाने के दौरान गैस बनने से विवाहिता की मौत हुई है. मायके वालों ने गले पर निशान दिखाते हुए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में 36 वर्षीय नैना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना को लेकर पति गोविंद का कहना है कि रात में कमरे में हीटर चल रहा था. जिससे गैस बन गई. नैना की मौत हो गई. हालांकि, मायके पक्ष ने इस दावे को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है.
हरिद्वार ज्वालापुर के कडच्छ निवासी नैना के मायके पक्ष का कहना है कि उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं. यह इशारा करता है कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने पति गोविंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. यह घटना उसी का परिणाम हो सकती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.