गढ़वाःजिले के बरडीहा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसने मामले में एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. युवती ने जिस पर आरोप लगाया है वह वर्तमान में बरडीहा प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. युवती के आवेदन पर जेई पर बरडीहा थाना में केस दर्ज हुआ है. मामले में जेई फरार है.
पिछले दो वर्षों चल रहा था प्रेम प्रसंग
युवती ने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि जेई से उसका पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले तो बातचीत होती थी फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी. युवती का आरोप है कि इस क्रम में जेई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जिससे वह दो बार गर्भवती हो गई. युवती का कहना है कि उसने अपने प्रेमी के कहने पर उसने दो बार गर्भपात भी कराया.
नौकरी लगने के बाद बना ली दूरी
इधर, जब उसका प्रेमी बरडीहा प्रखंड में मनरेगा कनीय अभियंता के पद पर नौकरी लगा तो वह युवती से दूरी बनाने लगा और शादी करने से इनकार कर दिया. तब जाकर युवती ने उस पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
युवती ने आत्महत्या का भी किया था प्रयास