झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी लगी तो जूनियर इंजीनियर ने प्रेमिका को ठुकराया, युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाकर एसपी से लगाई गुहार - SEXUAL EXPLOITATION

गढ़वा में युवती के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. एक जई पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है.

Sexual Exploitation Case In Garhwa
गढ़वा में जेई पर यौन शोषण का आरोप. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 2:49 PM IST

गढ़वाःजिले के बरडीहा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसने मामले में एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. युवती ने जिस पर आरोप लगाया है वह वर्तमान में बरडीहा प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. युवती के आवेदन पर जेई पर बरडीहा थाना में केस दर्ज हुआ है. मामले में जेई फरार है.

जानकारी देते गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पिछले दो वर्षों चल रहा था प्रेम प्रसंग

युवती ने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि जेई से उसका पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले तो बातचीत होती थी फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी. युवती का आरोप है कि इस क्रम में जेई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जिससे वह दो बार गर्भवती हो गई. युवती का कहना है कि उसने अपने प्रेमी के कहने पर उसने दो बार गर्भपात भी कराया.

नौकरी लगने के बाद बना ली दूरी

इधर, जब उसका प्रेमी बरडीहा प्रखंड में मनरेगा कनीय अभियंता के पद पर नौकरी लगा तो वह युवती से दूरी बनाने लगा और शादी करने से इनकार कर दिया. तब जाकर युवती ने उस पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

युवती ने आत्महत्या का भी किया था प्रयास

वहीं इस संबंध में युवती के पिता ने बताया कि जेई के कहने पर उनकी लड़की दो बार गर्भपात भी करवा चुकी है. जब उसने शादी से इनकार किया तो उनकी बेटी ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था. लेकिन किसी तरह से उसकी जान बचाई गई. पिता ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारीः एसडीपीओ

इस संबंध में गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी युवक फरार चल रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

कोचिंग में पढ़ते-पढ़ते हुआ प्यार! गर्लफ्रेंड की शादी तुड़वाकर बनाया वीडियो, एफआईआर दर्ज - Relations on pretext of marriage - RELATIONS ON PRETEXT OF MARRIAGE

शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती के साथ यौन शोषण, अश्लील फोटो वायरल करने के नाम पर वसूले डेढ़ लाख - Molestation in Dumka - MOLESTATION IN DUMKA

कोडरमा में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - युवती का यौन शोषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details