बीजेपी के संकल्प पत्र पर ही लड़ेगी जेडीयू लोकसभा चुनाव पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है. मोदी गारंटी के इस संकल्प पत्र पर ही 400 के पार लक्ष्य को बीजेपी और उनके सहयोगी दल पूरा करेंगे. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के घटक दल अलग-अलग घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं, वहीं एनडीए में सिर्फ बीजेपी ने ही संकल्प पत्र जारी किया है.
जेडीयू नहीं जारी करेगा घोषणा पत्र: बीजेपी के संकल्प पत्र पर जदयू ने कहा एनडीए में बीजेपी लीडिंग रोल में है और बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है, उसी के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ेगी. जेडीयू कोई अलग घोषणा पत्र जारी नहीं करेगा. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा एनडीए में एकजुटता है. जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में कोई परिवर्तन पत्र जारी कर रहा है, तो कोई घोषणा पत्र जारी कर रहा है.
''तेजस्वी यादव अलग घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं, तो लखनऊ में अखिलेश यादव घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. वहीं केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में अलग घोषणा पत्र जारी कर रही है. अलग-अलग दल अलग-अलग घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. अरविंद निषाद ने कहा कि एनडीए बीजेपी के घोषणा पत्र पर ही 400 के पार लक्ष्य को पूरा करेगी.''- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू
'तेजस्वी के विशेष राज्य के दर्जे की डिमांड पर जेडीयू का तंज': तेजस्वी यादव के इशारों पर कि एनडीए के घोषणा पत्र में ना तो विशेष राज्य का जिक्र है और ना ही विशेष पैकेज का इस पर अरविंद निषाद ने कहा कि 2004 में जब मनमोहन सिंह की सरकार केंद्र में थी और उस समय लालू प्रसाद यादव पूरे पावर में थे. बिहार में 1:30 बजे रात में राष्ट्रपति शासन लगवा दिया था. उसी समय क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा दिये? तेजस्वी यादव को पहले इसका जवाब देना चाहिए. मोदी की गारंटी पर ही जदयू भी चुनाव लड़ेगा.
ये भी पढ़ें-