बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रुपौली विधानसभा उपचुनाव: अपनी सीट गंवाकर भी JDU व्यस्त, RJD की हार की समीक्षा में - Neeraj Kumar targeted RJD - NEERAJ KUMAR TARGETED RJD

Rupouli assembly by election बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ने एनडीए और महागठबंधन दोनों को ही तगड़ा झटका दिया है. निर्दलीय शंकर सिंह की जीत के बाद, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी पार्टी की हार की समीक्षा करने की बात कही. लेकिन, राजद पर तंज कसते हुए कहा कि मुस्लिम वोटरों ने नकार दिया. ऐसा लग रहा था कि जदयू अपनी हार की जिम्मेदारी से बचते हुए राजद की हार की समीक्षा करने में व्यस्त हो गया. पढ़ें, विस्तार से.

नीरज कुमार.
नीरज कुमार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 5:59 PM IST

नीरज कुमार. (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई. जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल और राजद उम्मीदवार बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा. यह सीट जदयू की सीटिंग सीट थी. सोमवार को प्रदेश कार्यालय में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रुपौली में हम चुनाव हार गये, पार्टी इसकी समीक्षा कर रही है. लेकिन वहीं राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राजद को वहां के मुस्लिमों ने नकार दिया.

"जनता, इनकी पार्टी (राष्ट्रीय जनता दल) को समझ गई है. अब इनका साथ माई समीकरण भी नहीं दे रहा है. अतिपिछड़े समाज को अपमानित करने वाले को ये समाज माफ नहीं करेगी."- नीरज कुमार, विधान पार्षद

गंगोता समाज का अपमानः चुनाव में बीमा भारती को 27,220 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहीं. नीरज कुमार ने कहा कि तीन दिन कैंप करने के बाद भी अतिपिछड़ा का वोट ट्रांसफर नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बीमा भारती को अपमानित करने के लिए टिकट दिया था. उन्होंने, राजद के द्वारा गंगोता समाज के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया. बता दें कि बीमा भारती और कलाधर मंडल दोनों ही गंगोता जाति से आते हैं.

परिवारवाद का आरोपः जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच से कहते थे जातीय गणना हमने करायी, जिसकी जितनी आबादी है उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए जब टिकट बंटवारा का समय आया तो अतिपिछड़े समाज के दो लोगों को ही टिकट दिया. जितना उन्होंने अपने परिवार के लोगों को दिया, उतना ही अतिपिछड़ा समाज को दिया. इनके मन में सिर्फ परिवारवाद है पहले परिवार को देखते हैं. नीरज कुमार लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चा कर रहे थे. लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनाव मैदान में थीं.

परिवार के लोगों को टिकटःजदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि चुनावी मंच से जेपी, कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहेब के गुणगान तो खूब करते है लेकिन जब टिकट देने की बारी आती है तो परिवार देखते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव का संदेश तेजस्वी अपने मंच से सुनाते हैं, क्या लालू जी यही संदेश है कि अतिपिछड़ा समाज का अपमान करो और चुनाव लड़ाओ अपने लोगों को.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details