बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कौन है पटना एनकाउंटर में शामिल धर्मेंद्र यादव?' JDU का दावा- RJD से है आरोपी का संबंध - JDU ATTACKS TEJASHWI YADAV

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि पटना एनकाउंटर में जिस धर्मेंद्र यादव का नाम सामने आया है, उसका आरजेडी से संबंध है.

JDU Attacks Tejashwi Yadav
नीरज कुमार का आरजेडी पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 11:33 AM IST

पटना:एक तरफ नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादवबढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष इसके लिए आरजेडी को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है. पटना एनकाउंटर का जिक्र करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में विपक्ष प्रायोजित हिंसा हो रही है और इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल गुनहगार है. उन्होंने एक आरोपी की तस्वीर दिखाते हुए तेजस्वी से सवाल भी पूछा है.

धर्मेंद्र यादव का आरजेडी से क्या रिश्ता है?:जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने आरजेडी का पट्टा लगाए एक शख्स की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया है कि वह राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पटना के रामकृष्णा नगर में जो मुठभेड़ की घटना घटी है, उसमें धर्मेंद्र यादव का नाम सामने आया है और यह व्यक्ति आरजेडी से जुड़ा है.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

"कल रामकृष्णा नगर में घटना हुई. उस घटना में जिस व्यक्ति का नाम आया है धर्मेंद्र यादव, देख लीजिए यह कौन है? वह कौन व्यक्ति है, जिसका एफआईआर में नाम दर्ज हुआ है. यह विपक्ष प्रायोजित हिंसा और राष्ट्रीय जनता दल उसका गुनहगार है. तो स्वभाविक रूप से बिहार में बदलाव की पटकथा हम लिख रहे हैं. हम एक्सीलेटर पर हैं, हम तो वेंटिलेटर पर विपक्ष को डाल दिए हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

'लालू राज में अपराध बेशुमार':नीरज कुमार ने अपराध को लेकर विपक्ष के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रित है, इसका एहसास भी बिहार के लोगों को है. उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र इसी बात से समझा जा सकता है कि कैसे व्यक्ति को भारत रत्न दिए जाने की वकालत कर रहे हैं? जेडायू प्रवक्ता ने कहा कि जिनके शासनकाल में 118 नरसंहार, 67249 हत्या, 12827 बलात्कार की घटना, 5243 फिरौती के लिए अपहरण की घटना हुई. उनके (तेजस्वी) मामा सुभाष यादव ने भी कहा कि एक अणे मार्ग से डील होती थी.

'वेंटिलेटर पर विपक्ष':जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग बिहार में बदलाव की पटकथा लिख रहे हैं. हम एक्सीलेटर पर हैं और विपक्ष को हमने वेंटिलेटर पर रखा है. उन्होंने कहा कि चार सीट पर आरजेडी को लॉक कर दिया है. तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीदवार खोजो यात्रा में वह घूम रहे हैं. ग्राहक खोज रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता एनडीए की पक्ष में है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है.

ये भी पढे़ं:

पटना के कंकड़बाग में फायरिंग करते हुए घर में घुसे अपराधी, देखें जाबांज पुलिस का एक्शन

'बिहार में अपराधी बेलगाम! 5-5 सौ राउंड गोलियां चल रहीं हैं..' बोले तेजस्वी - 'अचेत अवस्था में हैं नीतीश'

'CM अपने दो साथियों को जेल से छुड़वाकर बिहार में गैंगवार करवा रहे', तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details