पटना:एक तरफ नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादवबढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष इसके लिए आरजेडी को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है. पटना एनकाउंटर का जिक्र करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में विपक्ष प्रायोजित हिंसा हो रही है और इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल गुनहगार है. उन्होंने एक आरोपी की तस्वीर दिखाते हुए तेजस्वी से सवाल भी पूछा है.
धर्मेंद्र यादव का आरजेडी से क्या रिश्ता है?:जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने आरजेडी का पट्टा लगाए एक शख्स की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया है कि वह राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पटना के रामकृष्णा नगर में जो मुठभेड़ की घटना घटी है, उसमें धर्मेंद्र यादव का नाम सामने आया है और यह व्यक्ति आरजेडी से जुड़ा है.
"कल रामकृष्णा नगर में घटना हुई. उस घटना में जिस व्यक्ति का नाम आया है धर्मेंद्र यादव, देख लीजिए यह कौन है? वह कौन व्यक्ति है, जिसका एफआईआर में नाम दर्ज हुआ है. यह विपक्ष प्रायोजित हिंसा और राष्ट्रीय जनता दल उसका गुनहगार है. तो स्वभाविक रूप से बिहार में बदलाव की पटकथा हम लिख रहे हैं. हम एक्सीलेटर पर हैं, हम तो वेंटिलेटर पर विपक्ष को डाल दिए हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
'लालू राज में अपराध बेशुमार':नीरज कुमार ने अपराध को लेकर विपक्ष के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रित है, इसका एहसास भी बिहार के लोगों को है. उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र इसी बात से समझा जा सकता है कि कैसे व्यक्ति को भारत रत्न दिए जाने की वकालत कर रहे हैं? जेडायू प्रवक्ता ने कहा कि जिनके शासनकाल में 118 नरसंहार, 67249 हत्या, 12827 बलात्कार की घटना, 5243 फिरौती के लिए अपहरण की घटना हुई. उनके (तेजस्वी) मामा सुभाष यादव ने भी कहा कि एक अणे मार्ग से डील होती थी.