मोतिहारी : बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने की जिम्मेवारी राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा को सौंपी है. बिना नाम लिए राजद और नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा.
लालू-तेजस्वी पर हमलावर JDU राष्ट्रीय महासचिव : मनीष वर्मा ने कहा कि कुछ ऐसी पार्टियां है, जो अपने को गरीब-गुरबों की सरकार कहती है. गरीब गुरबों की सरकार वाली पार्टी का सिद्धांत आप समझ लीजिए. वह चाहते हैं कि बिहार पूरी तरह गरीब गुरबा ही बना रहे. ताकि वह उनपर शासन करते रहे. इसीलिए वह गरीब गुरबों की सरकार चाहते हैं.
''जिस व्यक्ति के माता पिता के राज में अंधेरा था, कुछ भी नहीं था. वह कहते हैं कि यह गड़बड़ी है और वो गड़बड़ी है. अरे भाई आपको बोलने का अधिकार है? आप क्या बिजली पर बोल सकते हैं, जबकि आपके माता पिता शासन में थे. आपने क्या किया, पूरे बिहार को लालटेन युग में परिणत कर दिया.''-मनीष वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
मोतिहारी में कार्यकर्ताओं से संवाद :दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा दो दिवसीय यात्रा मोतिहारी पहुंचे. यहां वह दो दिनों तक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पहले दिन 14 अक्टूबर को कार्यकर्ता समागम का आयोजन एमएस कॉलेज के सभागार में हुआ. जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने किया. कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. साथ ही अपने संबोधन में आरजेडी को आड़े हाथों लिया.