जदयू विधायक ने पत्नी के साथ किया वोट (ETV Bharat) वैशाली: वैशाली लोकसभा क्षेत्र में कुल 1942 बूथों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच वैशाली से जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल ने भी शनिवार को मतदान किया. वोट के बाद मतदान केंद्र से बाहर आकर उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर लोग मतदान कर रहे हैं. 2005 के बाद से लगातार शांतिपूर्ण मतदान होते आ रहा है.
जदयू विधायक ने पत्नी के साथ किया वोट:दरअसल, वैशाली के वैशाली लोकसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव चल रहा है. इसी क्रम में वैशाली के जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल अपने पैतृक गांव नगमा मतदान के लिए पहुंचे थे. सिद्धार्थ पटेल ने अपनी पत्नी के साथ 172 नंबर मतदान केंद्र पर मतदान किया. साथ ही लोगों से भी बढ़ चढ़कर मतदान करने का अपील किया.
"जिले में आजउत्साह का माहौल है. लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं. लोग मोदी जी और नीतीश जी के विकास मॉडल पर वोट कर रहे है.यहां प्रशासन की व्यवस्था भी दुरूस्त है. कोई किसी को धमका नहीं सकता है. धमकाने की बात 2005 में थी वह समय गुजर चुका है. मतदाता स्वतंत्र होकर मत का प्रयोग कर रहे है" - सिद्धार्थ पटेल, वैशाली विधायक
वीणा देवी और मुन्ना शुक्ला में मुकाबला:बता दें कि छठे चरण में वैशाली लोकसभा का मतदान चल रहा है, जिसमें एनडीए गठबंधन की ओर से वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, राजद के टिकट पर मुन्ना शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 69 हजार 178 मतदाता है. यहां के लोग 15 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अपने मतदान के जरिए कर रहे हैं. वहीं, यह माना जा रहा है कि वैशाली लोकसभा सीट पर मुन्ना शुक्ला और वीणा देवी के बीच सीधी टक्कर है.
पिछली बार वीणा देवी चुनाव जीती: वैशाली लोकसभा सीट में पांच विधानसभा जिसमें पारू, कांटी, बारूराज, साहिबगंज और मीनापुर शामिल है, जो मुजफ्फरपुर जिले से आते हैं. जबकि एक विधानसभा वैशाली, वैशाली जिले से आता है. बता दें कि 2019 में हुए चुनाव में वैशाली लोकसभा से लोजपा के टिकट पर वीणा देवी चुनाव जीती थी, जिन्हें 52.87 प्रतिशत वोट मिले थे.
वैशाली में मतदानः वैशाली लोकसभा क्षेत्र में कुल 1942 बूथों पर वोटिंग हो रही है. कुल 8 लाख 68 हजार 235 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में वैशाली का एक विधानसभा और मुजफ्फरपुर का पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इस सीट पर एनडीए की ओर से सीटिंग एमपी वीणा देवी और राजद से मुन्ना शुक्ला के बीच मुकाबला है. 4 जून को रिजल्ट आएगा.
इसे भी पढ़े- 'सरकार चुनने के लिए हौसला चाहिए', बैंड-बाजे के साथ वोट करने पहुंचे 100 साल के बुजुर्ग दंपती - Voting In Vaishali