पटना: अपने ही पार्टी के विधायक के द्वारा FIR किए जाने से परेशान जदयू विधायक डॉक्टर संजीव का कहना है कि ''पार्टी में कुछ 'चिरकुट' लोग हैं उन्हीं लोगों ने प्रेशर देकर केस करवाया है.'' जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने क्यों केस किया है? क्या वजह है? इस पर विधायक डॉ संजीव ने जवाब दिया है कि लोग मेरी लोकप्रियता से परेशान हैं. मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया भी है. नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं.
डॉ संजीव की सफाई : जदयू की ओर से दो मीटिंग भोज हुई. उसमें आप क्यों नहीं आए थे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''हम बिहार से बाहर थे. हमने अपने नेताओं को बोल दिया था. विजय चौधरी जी को पता था. नीतीश जी को भी बता दिया था. नाराजगी तो थी, लेकिन अब नहीं है.'' नवादा में क्या हुआ था? डॉक्टर संजीव ने कहा कि 'कोडरमा से हम लौट रहे थे तो हमने ही पार्टी के नेताओं को कहा था कि स्कॉट की व्यवस्था करवा दीजिए. तो मेरे साथ कुछ नहीं हुआ. एसपी भी थे तो उन लोगों ने कहा कि चाय नाश्ता करके जाइए.''