ETV Bharat / state

'2 से 3 घंटे में रिजल्ट होगा सामने', बेलागंज में RJD प्रत्याशी का जीत का दावा, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार उपचुनाव रिजल्ट को लेकर मतगणना जारी है. बेलागंज विधानसभा राजद प्रत्याशी ने जीत का दावा किया है, वहीं प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है.

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह
राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 9:39 AM IST

गयाः बेलागंज उपचुनाव रिजल्ट को लेकर मतगणना जारी है. प्रत्याशी भी गिनती पर नजर बनाए हुए हैं. राजद प्रत्याशी ने एक ओर जहां जीत का दावा किया है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें आशंका है कि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के पक्ष में उनके खिलाफ जिला प्रशासन मतगणना में गड़बड़ी कर सकता है.

प्रशासन पर गंभीर आरोपः उन्होंने वोटिंग के दौरान हुई घटना को याद किया. कहा कि हमने तो सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा है. मतदान के दिन प्रशासन के द्वारा हमारे दर्जनों कार्यकर्ताओं को पकड़ कर थाना में बंद किया गया था, मतदान को डिस्टर्ब किया था. परमिशन देने में कोताही की गई. इसलिए आशंका है कि उनके खिलाफ गड़बड़ी की जा सकती है.

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह (ETV Bharat)

"बेलागंज क्षेत्र में कांटे की टक्कर थी या क्या था?, यह 2 से 3 घंटे में सारी बातें सामने आ जाएगी. अपनी जीत को लेकर अस्वस्थ हैं. जनता पर भरोसा है. पिछले 30 वर्षों से पिता को जनता ने आशीर्वाद दिया है. मुझे भी मायूसी हाथ नहीं लगेगी. आशंका है कि मतगणना में जिला प्रशासन सरकार के प्रत्याशी पक्ष में हमारे खिलाफ गड़बड़ी कर सकता है." -विश्वनाथ कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी, बेलागंज

कौन-कौन मैदान में? बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में राजद से विश्वनाथ कुमार सिंह, जदयू से मनोरमा देवी और जन सुराज से मोहम्मद अमजद प्रत्याशी हैं. डॉ विश्वनाथ सिंह राजद के सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र हैं. डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के जहानाबाद से सांसद बनने के बाद बेलागंज सीट खाली हुई थी. पिछले 32 वर्षों से डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव बेलागंज के विधायक रहे हैं. इस बार राजद ने उपचुनाव में डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र डॉ विश्वनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया था.

प्रत्याशी पहुंच रहे मतगणना केंद्रः डॉक्टर विश्वनाथ सिंह मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी मतगणना केंद्र नहीं आई है, लेकिन उनके काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं. मतगणना केंद्र में राजद प्रत्याशी के अलावे जन सुराज के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद और एएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद जामिन अली भी मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार उपचुनाव के नतीजे का पल-पल अपडेट, पहले राउंड में जीतनराम मांझी की बहू पीछे

गयाः बेलागंज उपचुनाव रिजल्ट को लेकर मतगणना जारी है. प्रत्याशी भी गिनती पर नजर बनाए हुए हैं. राजद प्रत्याशी ने एक ओर जहां जीत का दावा किया है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें आशंका है कि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के पक्ष में उनके खिलाफ जिला प्रशासन मतगणना में गड़बड़ी कर सकता है.

प्रशासन पर गंभीर आरोपः उन्होंने वोटिंग के दौरान हुई घटना को याद किया. कहा कि हमने तो सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा है. मतदान के दिन प्रशासन के द्वारा हमारे दर्जनों कार्यकर्ताओं को पकड़ कर थाना में बंद किया गया था, मतदान को डिस्टर्ब किया था. परमिशन देने में कोताही की गई. इसलिए आशंका है कि उनके खिलाफ गड़बड़ी की जा सकती है.

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह (ETV Bharat)

"बेलागंज क्षेत्र में कांटे की टक्कर थी या क्या था?, यह 2 से 3 घंटे में सारी बातें सामने आ जाएगी. अपनी जीत को लेकर अस्वस्थ हैं. जनता पर भरोसा है. पिछले 30 वर्षों से पिता को जनता ने आशीर्वाद दिया है. मुझे भी मायूसी हाथ नहीं लगेगी. आशंका है कि मतगणना में जिला प्रशासन सरकार के प्रत्याशी पक्ष में हमारे खिलाफ गड़बड़ी कर सकता है." -विश्वनाथ कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी, बेलागंज

कौन-कौन मैदान में? बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में राजद से विश्वनाथ कुमार सिंह, जदयू से मनोरमा देवी और जन सुराज से मोहम्मद अमजद प्रत्याशी हैं. डॉ विश्वनाथ सिंह राजद के सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र हैं. डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के जहानाबाद से सांसद बनने के बाद बेलागंज सीट खाली हुई थी. पिछले 32 वर्षों से डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव बेलागंज के विधायक रहे हैं. इस बार राजद ने उपचुनाव में डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र डॉ विश्वनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया था.

प्रत्याशी पहुंच रहे मतगणना केंद्रः डॉक्टर विश्वनाथ सिंह मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी मतगणना केंद्र नहीं आई है, लेकिन उनके काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं. मतगणना केंद्र में राजद प्रत्याशी के अलावे जन सुराज के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद और एएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद जामिन अली भी मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार उपचुनाव के नतीजे का पल-पल अपडेट, पहले राउंड में जीतनराम मांझी की बहू पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.