बिहार

bihar

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने 16 सितंबर को बुलाई बैठक, विधानसभा प्रभारी और कमेटियों के अध्यक्ष के साथ करेंगे मंथन - JDU meeting

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 10:41 PM IST

Umesh Kushwaha जदयू की ओर से 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-जोर से शुरू हो गयी है. चुनाव में भले ही एक साल से अधिक का समय बचा है, लेकिन संगठन के स्तर पर पार्टी की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. इसी क्रम में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने 16 सितंबर को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है. पढ़ें, विस्तार से.

Umesh Kushwaha
उमेश कुशवाहा (फाइल फोटो) (ETV bharat)

पटना: बिहार के सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 16 सितंबर को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है. हाल ही में 243 विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं साथ ही नई कमेटी का गठन किया गया है. प्रकोष्ठ का भी पुनर्गठन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा नई टीम के साथ मंथन करेंगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं.

युवा जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बदला: पार्टी की ओर से विभिन्न प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है और एक ही दिन में युवा जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बदल दिया गया. पहले मनीष कुमार को युवा जदयू प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन आज नीतीश पटेल को फिर से युवा जदयू का अध्यक्ष बना दिया गया.

विधानसभा चुनाव की तैयारीः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सभी 243 विधानसभा प्रभारी और नए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. 2 साल पहले विधानसभा प्रभारी को भंग कर दिया गया था. उसके स्थान पर लोकसभा सलाहकार की नियुक्ति की गई थी. 2 साल बाद विधानसभा प्रभारी का फिर से गठन कर दिया गया है.

एनडीए को मजबूत करने पर चर्चाः विधानसभा प्रभारी के जिम्मे 243 सीटों पर एनडीए को जिताने की जिम्मेदारी है. पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बीच बैठक भी हुई थी, जिसमें बूथ स्तर तक एनडीए को मजबूत करने की चर्चा हुई थी.

विधानसभा उपचुनाव होने हैंः बता दें कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. साथ ही बिहार विधान परिषद की एक सीट पर भी उपचुनाव होना है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम में व्यस्त हैं. बड़े प्रोजेक्ट का इंस्पेक्शन कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ पार्टी के संगठन के स्तर पर बैठक की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः'नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, बोर्ड और आयोगों का होगा पुनर्गठन'- JDU प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले दिलीप जायसवाल - Nitish cabinet expansion

ABOUT THE AUTHOR

...view details