रांची: झारखंड में मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया भी सामने आती जा रही है. झारखंड जेडीयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अब एनडीए के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से जदयू के कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी लेकिन पिछले दिनों भाजपा के शीर्ष नेताओं से हुई मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर हो गई है. उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले ही भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा और रांची के वर्तमान सांसद संजय सेठ ने भी उनसे मुलाकात की और जो भी गिले शिकवे थे उसे दूर करते हुए यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी एक साथ मिलकर काम करेगी.
इसी उम्मीद के साथ जेडीयू के सभी कार्यकर्ता अब एनडीए के समर्थन के लिए तैयार हो गए हैं. इस बार के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गए हैं. वहीं नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के लिए झारखंड में आकर चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर खीरू महतो ने कहा कि फिलहाल वह बिहार के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं लेकिन यदि उन्हें आमंत्रण दिया जाता है तो वह झारखंड में आकर एनडीए के लिए जरूर प्रचार प्रसार करेंगे.
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड पिछले कुछ दिनों से भाजपा से इस बात को लेकर नाराज थी कि झारखंड में उन्हें राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी गई. जिसको लेकर भाजपा के नेताओं ने डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया और इसका नतीजा यह निकला कि अब जदयू के नाराज कार्यकर्ता भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करने को तैयार हो गए हैं.