बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू नेता ने मारपीट और रंगदारी के आरोप को बताया बेबुनियाद, कहा- 'स्कूल संचालक द्वारा फंसाया जा रहा मुझे' - जदयू नेता

Gaya News: गया में जदयू नेता ने खुद पर लगे मारपीट और रंगदारी के आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन उनकी जमीन को हड़पना चाहता है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. पढ़ें.

गया में जदयू नेता पर प्राथमिकी दर्ज
गया में जदयू नेता पर प्राथमिकी दर्ज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 9:00 AM IST

गया: बिहार के गया में स्कूल संचालक और जदयू नेता के बीच बीते दिन हुई घटना को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है. स्कूल संचालक की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जदयू नेता शंभू सिंह पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. जदयू नेता ने खुद पर लगे सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है.

'जमीन हड़पना चाहता है स्कूल संचालक':मामला गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार कामेश्वर नगर में एक विद्यालय संचालित है. बीते दिन दोनों पक्षों की ओर से मामला सामने आया था. इस संबंध में जदयू के कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह का कहना है कि स्कूल संचालक द्वारा मेरी जमीन पर प्लेग्राउंड बनाने की कोशिश हो रही थी. जब वो जेसीबी से मिट्टी कटवाने के लिए आए तो जेसीबी को दूसरे पक्ष के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उनकी मंशा है कि जमीन को किसी प्रकार से हड़प लिया जाए.

'कामेश्वर नगर में हमारी पैतृक संपत्ति है. उस जमीन में से कुछ हिस्से विद्यालय संचालक को बेचे गए, जिसमें विद्यालय बना है. इसके अलावा वहां पर तीन बीघा जमीन है, जिसपर कब्जे की कोशिश की जा रही थी. इस काम में बच्चों को भी वो लोग आगे लाए और घटना को अंजाम दिया'-शंभू सिंह, जिलाध्यक्ष, जेडीयू कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ

मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज: मामले को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. स्कूल संचालक ने उनपर मारपीट करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. वहीं शंभु सिंह ने मामले की सही तरीके से जांच कर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शंभु सिंह ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े संतोष कुमार, संजय कुमार के खिलाफ आरोप लगाया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं, दोनों ओर से केस दर्ज कर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि 'दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. छानबीन के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.'

पढ़ें:'राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता' कांग्रेस नेता के बयान पर JDU का हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details