नवादा:बिहार के नवादा में जदयू नेता पर हमला का मामला सामने आया है. बेखौफ बदमाशों ने कार में सवार नारदीगंज पंचायत के महादलित मुखिया व जदयू नेता रणविजय पासवान पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी में मुखिया का ममेरा भाई राजबली पासवान के बांह में गोली लगी है. इस दौरान हमलावरों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
नेता के भाई को लगी गोलीः घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के दललपुर गांव स्तिथ ईट भट्टा के पास की है. घायल राजबली पासवान को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिकी उपचार के बाद पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है. जख्मी की पहचान राजबली पासवान बिहारशरीफ के नई सराय निवासी के रूप में हुई है.
4 लोगों को पर फायरिंग का आरोपः रणविजय पासवान ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया. अपने ममेरे भाई के साथ कार से गांव की ओर लौट रहे थे तभी 4 की संख्या में रहे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पीड़ित मुखिया ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा गांव के निवासी मुकेश सिंह, टून टून सिंह, अरविंद सिंह और विक्की सिंह को आरोपी बनाया है.