रांची: झारखंड में जदयू अपनी अस्तित्व को बचाने की कोशिशों में जुटी हुई है. साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए जदयू ने 12 सीटों को चिन्हित किया है. ये सभी वैसी सीटें हैं जहां बीजेपी या तो कमजोर स्थिति में है या वर्तमान में उसकी सीटें नहीं हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का कहना है कि झारखंड में जिन सीटों को चिन्हित किया गया है, उन पर अंतिम मुहर पार्टी की शीर्ष नेतृत्व लगाएगा. उन्होंने कहा कि मांडू, गिरिडीह, डुमरी, जमशेदपुर पूर्वी जैसी कई सीटें हैं, जिन पर पार्टी मजबूत स्थिति में है.
हाल ही में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने साफ तौर पर इस बात के संकेत दिए थे कि झारखंड में पार्टी एनडीए में रहते हुए अन्य सहयोगी दलों के साथ तालमेल बिठाकर ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने राज्य में सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के साथ किसी तरह की बातचीत से भी फिलहाल इनकार कर दिया है.
ये होंगे जदयू के चेहरे जो चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच यह भी खबर आ रही है कि जदयू के कई बड़े नेता चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर चुके हैं. इन नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के पुत्र का नाम भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार महतो मांडू विधानसभा सीट से टिकट की मांग पार्टी के सामने रख सकते हैं. इनके अलावा पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व विधायक कमेश्वर दास, मधुकर सिंह, संतोष सोनी, भगवान सिंह, डॉक्टर अफ्ताब जमील जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.