बगहाः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सवालों के घेरे में है. बगहा के भितहा प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष विभव राय की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. विभव की पत्नी खैरा पंचायत की मुखिया रह चुकी है. तमकुहवा स्थित एक सैलून में अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस जघन्य हत्या ने गंडक दियारा के इलाके में सनसनी फैला दी है, और राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय. (फाइल फोटो) (ETV Bharat) पुलिस कर रही जांचः घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वैसे ही धनहा थानाध्यक्ष डीके भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इधर बगहा एसपी सुशांत सरोज भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. अपराधियों की पहचान और उनके गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है.
"घटना की सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल की तरफ रवाना हो गया. कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. खासकर यूपी सीमा पर सख्त चौकसी बरती जा रही है और सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. शीघ्र ही इस घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को धर दबोचा जाएगा."- सुशांत सरोज, एसपी
लोगों में आक्रोश: बता दें कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष थे. जब से पैक्स की शुरुआत हुई थी तभी से वे इस पद पर काबिज हैं. इसके अलावा गुलरिया पंचायत में उनकी पत्नी मुखिया रह चुकी है. साथ हीं विभव राय कॉपरेटिव के डायरेक्टर भी थे. ऐसे में प्रथम दृष्टया आशंका जाहिर की जा रही है कि उनकी हत्या किसी पुराने रंजिश की वजह से की गई होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें-बगहा में पड़ोसी ने युवक को चाकू से मारकर किया घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Attack With Knife