बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विपक्षी जेल में विशेष दर्जा की चिंता करें, बिहार की जनता ने राजनीतिक बेड रेस्ट तो दे ही दिया है' - special status for Bihar

Special Status for Bihar:जनता दल यूनाइटेड ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने वाले तेजस्वी के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बड़ी कह डाली है. जानें उन्होंने क्या कहा.

नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला
नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 1:20 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं. बीजेपी देश में पूर्ण बहुमत से अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. बुधवार को एनडीए की बैठक के जरिए गठबंधन की एकजुटता का मैसेज दिया गया. देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. इसमें जेडीयू की भूमिका खास होगी.

तेजस्वी ने विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा उठाया: ऐसे में एनडीए और इंडिया गठबंधन की नजर नीतीश कुमार के हर कदम पर है. बिहार में तो बयानबाजी भी चरम पर है. परिणाम आने के बाद से आरजेडी के तेवर बदले-बदले से हैं और नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार किंग मेकर बना है इसलिए नीतीश कुमार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहिए.

जेडीयू का तेजस्वी को करारा जवाब: इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि "नीतीश कुमार ने गतिमान विकास के साथ राष्ट्रीय विकास दर कायम रखा. विशेष दर्जा, विशेष पैकेज, विशेष सहायता, विशेष नजर, हमारी चिंता है. विपक्षी जेल में विशेष दर्जा की चिंता करें, बिहार की जनता ने राजनीतिक बेड रेस्ट तो दे ही दिया है."

किंगमेकर की भूमिका में नीतीश:एनडीए गठबंधन में जदयू की अहम भूमिका हो गई है. ऐसे में बिहार की उम्मीदें काफी बढ़ गई है. बिहार की राजनीति पर भी इसका खासा असर दिख रहा है. परिणाम आने के पहले से ही तेजस्वी यादव कुछ बड़ा और नया होने के दावे कर रहे थे. वहीं परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार के स्टैंड को लेकर आरजेडी ने आशंका भी जताना शुरू कर दिया था. लेकिन जेडीयू और नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनका समर्थन एनडीए के साथ है.

तेजस्वी ने क्या कहा था:तेजस्वी यादव ने जेडीयू के बढ़े कद पर कहा था कि बिहार किंग मेकर बना है इसलिए बिहार में बेरोजगारी हटाने व पलायन रोकने एवं उद्योग-धंधे लगाने के लिए निम्न शर्तों पर समर्थन होना चाहिए- 1. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना 2. देशभर में जातिगत जनगणना कराना 3. महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए 75% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details