कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ जेसीबी एक्शन लिया. फरार चल रहे लगभग 76 अपराधियों में से 44 के घर पर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और और कुर्की जब्तीकी. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार के द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ पूरे जिला में एक साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है.
कैमूर में 44 घरों की हुई कुर्की: पुलिस का जेसीबी लेकर वारंटी के घर पर पहुंचते ही कई अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ही इस अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती किया गया है. जिसमें अभी तक हम लोगों ने 76 तुर्की जब्ती के मामलों में से 44 मामले में कुर्की जब्जी कर दिया है.
पुलिस के एक्शन से अपराधियों में हड़कंप: कैमूर में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. लगभग 44 अपराधियों के घर पर जेसीबी के साथ पुलिस पहुंची है. सभी वारंटियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया था. नोटिस मिलने के बावजूद निर्धारित समय में इन वारंटियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया. जिसके बाद इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.
"कई मामलों में फरार चल रहे बहुत सारे आरोपियों के द्वारा थाने में सरेंडर भी किया जा रह है. इन सभी 76 मामलों कोई नक्सल तो कोई हत्या लूट सहित कई तरह के मामले में फरार चल रहे थे. जिन सभी पर कुर्की जब्ती कर कार्रवाई किया गया है. आज 44 मामलों में कुर्की की गई है."- शिव शंकर कुमार, डीएसपी भभुआ