रांची: बरगाईं अंचल की जमीन गलत तरीके से म्यूटेशन करवाने के मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बरगाईं अंचल में हुए जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने जेबीवीएनएल से जमीन पर लगाए गए बिजली कनेक्शन का डिटेल मांगा था. जिसे जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारी ने ईडी को सौंप दिया है.
ईडी ने जेबीवीएनएल से मांगा था बिजली कनेक्शन का ब्योरा
दरअसल, 22 फरवरी 2024 को ईडी ने जेबीवीएनएल को नोटिस भेजते हुए बरगाईं अंचल की जमीन पर बिजली कनेक्शन का ब्योरा मांगा था. ईडी यह जानना चाहती है कि उक्त जमीन पर बिजली का कनेक्शन किसके नाम पर है.
जेबीवीएनएल ने ईडी को सौंपी रिपोर्ट
ईडी का नोटिस मिलने के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने सारी जानकारी एकत्रित करने के लिए रांची जीएम को निर्देश दिया था. जिसके बाद रांची के जोनल कार्यालय के द्वारा सारी जानकारियां जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद कुमार को सौंप दी गई है. इसके बाद जेबीवीएनएल मुख्यालय ने रिपोर्ट ईडी कार्यालय को भेज दी है.