अलीगढ़:यूपी के अलीगढ़ केखैर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को गौमत चौराहे पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट मांगे.
जयंत चौधरी ने सुरेंद्र दिलेर के राजनीतिक जीवन और उनके संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरेंद्र बचपन से राजनीति के माहौल में पले-बढ़े हैं. इनके पिता राजवीर दिलेर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सुरेन्द्र दिलेर के लिए यह बोझ नहीं, आशीर्वाद है. यह आशीर्वाद उन्हें हर मुश्किल से उबारने और आगे बढ़ाने में मदद करेगा. सुरेंद्र दिलेर जनता के लिए काम करेंगे, पसीना बहाएंगे और उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
जयंत चौधरी ने इस दौरान राजनीति में विश्वास की अहमियत को भी बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति में विश्वास सबसे जरूरी है, क्योंकि जब जनता का विश्वास नहीं होता, तो नेता और उनकी नीतियां बेकार हो जाती हैं.
इसके साथ ही जयंत चौधरी ने खैर क्षेत्र के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि खैर में उन्नत खेती, विशेषकर गन्ने की खेती, को और विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना और कृषि के विकास के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पेरू के आलू उत्पादन के तरीके को अपनाते हुए आगरा में एक अंतरराष्ट्रीय आलू शोध केंद्र बनने जा रहा है, जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा.