Jaya Kishori Jassi Gill Song:मशहूर कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इतनी फेमस हो चुकी हैं, कि अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कृष्ण भक्त व अपनी सुंदरता को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली जया किशोरी कथा के साथ-साथ लोगों को मोटिवेट भी करती हैं, लेकिन अब उनकी कामयाबी का दायरा भी उनकी ही तरह बढ़ता जा रहा है. जया किशोर अब कथा और मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ गायकी में भी खूब हाथ आजमा रही हैं. इसका नजारा बॉलीवुड गायिका नीति मोहन और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ देखने मिला.
जया किशोरी के भजन को मिले 72.5 मिलियन
कथावाचिका जया किशोरी आजकल गायिकी करते भी नजर आ रही हैं. उन्होंने पंजाब के मशहूर सिंगर जसदीप सिंह गिल यानि की जस्सी गिल के साथ एक भजन गाया. यह भजन पंजाबी में था, जिसके बोल 'सौ दुख पावे कैसा' था. दोनों की जोड़ी और इस भजन को फैंस काफी पसंद किया. सोशल मीडिया पर जस्सी गिल और जया किशोरी के इस भजन को 72.5 मिलियन व्यू मिले हैं. वहीं इस उपलब्धि से खुश जया किशोरी ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर की.
जया किशोरी ने दिया दिल वाला इमोजी
जया किशोरी ने इंस्टाग्राम पर इस भजन की क्लिप डालकर एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया. साथ ही प्यारा सा पोस्ट में दिल वाली इमोजी डालते हुए लिखा 'इतने प्यार के लिए आपका धन्यवाद.' बता दें जया और जस्सी के इस भजन को फैंस ने खूब पसंद किया है. वहीं इस भजन को करने से पहले जस्सी गिल ने भी लिखा था कि मैं एक ऐसे इंसान के साथ काम कर रहा हूं, जो ना केवल अचछी बल्कि दयालु प्रवृत्ति की भी हैं, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जल्द ही कुछ नया आने वाला है.' इस भजन की क्लिप और फोटो देख फैंस तो दोनों की जोड़ी देखकर कई तरह के कयास भी लगाने लगे थे. हालांकि चर्चाओं पर विराम तब लगा जब दोनों का भजन सामने आया.