हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, नोट कर लें परीक्षा का सही समय - JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े.

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2025, 9:11 AM IST

पंचकूला: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस संबंध में जिला पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त के दिशा निर्देशों पर सतपाल कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें जिला पंचकूला के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और सात परीक्षा केंद्र अधीक्षक शामिल हुए.

समय पर पारदर्शिता से हो परीक्षा:बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा संबंधी सभी जानकारियां ली और परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा समय पर और पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए.

सुबह 11:30 बजे होगी परीक्षा:जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने बताया, "परीक्षा 18 जनवरी 2025 को शनिवार की सुबह 11:30 बजे आयोजित होगी. इसमें बच्चे समय पर पहुंचकर परीक्षा में उपस्थित हों, इसके लिए बच्चों को सुबह 10:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने बारे कहा गया है. छात्रों को अपने साथ परीक्षा संबंधी एडमिट कार्ड और पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड या अन्य प्रूफ लेकर उपस्थित होना होगा. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से प्रारंभ होगी, लेकिन इस समय के बाद किसी बच्चे को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी.

पंचकूला में 7 परीक्षा केंद्र: पंचकूला में सात परीक्षा केंद्र सुनिश्चित किए गए हैं. विद्यार्थी एडमिट कार्ड के अनुसार अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे. परीक्षा में कुल 2689 विद्यार्थी उपस्थित होंगे.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं. इसके बाद मुखपृष्ठ पर उपलब्ध ‘कक्षा 6 एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें. फिर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. सभी विवरण सत्यापित करने के बाद, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सीईटी में इस साल 39 नए पद होंगे शामिल; ग्रुप-सी के पदों का विवरण जारी, कई नये विभागों में सीईटी से होगी बहाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details