पंचकूला: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस संबंध में जिला पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त के दिशा निर्देशों पर सतपाल कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें जिला पंचकूला के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और सात परीक्षा केंद्र अधीक्षक शामिल हुए.
समय पर पारदर्शिता से हो परीक्षा:बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा संबंधी सभी जानकारियां ली और परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा समय पर और पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए.
सुबह 11:30 बजे होगी परीक्षा:जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने बताया, "परीक्षा 18 जनवरी 2025 को शनिवार की सुबह 11:30 बजे आयोजित होगी. इसमें बच्चे समय पर पहुंचकर परीक्षा में उपस्थित हों, इसके लिए बच्चों को सुबह 10:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने बारे कहा गया है. छात्रों को अपने साथ परीक्षा संबंधी एडमिट कार्ड और पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड या अन्य प्रूफ लेकर उपस्थित होना होगा. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से प्रारंभ होगी, लेकिन इस समय के बाद किसी बच्चे को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी.