जशपुर : पुलिस के टायर किलर के जाल में फंसकर एक बार फिर मवेशी तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर मवेशी तस्करी कर रहे आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने ट्रक से 14 मवेशियों को रेस्क्यू किया है, जबकि 6 मवेशियाों की दबकर मौत हो गई थी. मामला जिले के लोरो घाट की है.
मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार : जशपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस को मुखबीर से एक ट्रक में भारी मात्रा में मवेशियों को झारखंड ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर बगीचा के एसडीओपी दिलीप कुमार कोसले की टीम लोरो घाट में तस्करों को पकड़ने के लिए निकली और मोर्चाबंदी किया. ट्रक के नजदीक पहुंचने पर पुलिस ने जैसे ही ट्रक को रोकने का संकेत किया, ट्रक चालक वाहन को रोक कर रिवर्स गियर में भागने का प्रयास किया.
पुलिस के टायर किलर की वजह से पकड़े गए तस्कर (ETV BHARAT)
टायर किलर की मदद से भंडाफोड़ : पुलिस के मुताबिक, चालक की मंशा को भांप को पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. इस बीच पुलिस टीम के बिछाए गए कील लगे सरिया में फंस कर ट्रक का अगला चक्का पंचर हो गया. पुलिस से बचने के चक्कर में ट्रक चालक ने पंचर हालत में वाहन को पूरी स्पीड से दौड़ा दिया. पंचर टायर के सड़क में रगड़ने से टायर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे वाहन को चपेट में ले लिया. आग की बढ़ती लपटों को देख कर वाहन चालक सड़क पर ट्रक खड़ा कर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके से ट्रक और उसमें ठूंस कर भरे गए मवेशियों को जब्त किया है. 6 मवेशियाों की दबकर मौत हो गई थी. पुलिस मौके से फरार हुए आरोपितों की पतासाजी शुरू की. इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक यात्री बस में कुछ लोग बिना जूता चप्पल के यात्रा कर रहे हैं. इस यात्री बस की तलाशी लेने पर फरार हुए तीन आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया: अनिल सोनी, जशपुर एएसपी, जशपुर
रिमांड पर भेजा जेल : इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के साईटांगरटोली निवासी मोहम्मद शमताज उर्फ भोलू 28 वर्ष, नसीम शाल 20 वर्ष, मोहम्मद जिशान 19 साल और झारखंड के जारी थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी मुस्तकीम खान 24 वर्ष के रूप में की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है.