साली से दुष्कर्म के आरोप में जीजा गिरफ्तार, जशपुर पुलिस की कार्रवाई - Police Action On women crime - POLICE ACTION ON WOMEN CRIME
जशपुर में बेटियों के खिलाफ अपपराध की घटनाएं खत्म नहीं हो रही है. यहां पुलिस ने एक शख्स को अपनी नाबालिग साली से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. जशपुर के एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
जशपुर: जशपुर में रविवार को दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को पुलिस ने एक और शख्स को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने अपनी साली के साथ दुष्कर्म किया. पूरी घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है.
दुष्कर्म के बाद आरोपी था फरार: दुष्कर्म के बाद से आरोपी फरार हो गया था. पुलिस उसकी लगातार तलाश में जुटी हुई थी. सोमवार को पुलिस को सफलता मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसकी 17 साल की साली 30 अगस्त को दोपहर में आराम कर रही थी. आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया और उसे पानी पीने के बहाने घर में आया और उसके साथ गंदी हरकत की.
"एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सीतापुर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म की बात को स्वीकार किया है. आरोपी की उम्र 43 साल है": शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर
जशपुर में पुलिस लगातार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर तुरंत एक्शन लेने का काम कर रही है. उसके बावजूद यहां महिलाओं और बेटियों से जुड़े अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच पुलिस लगातार दावा कर रही है कि जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होता रहेगा. पुलिस किसी भी सूरत में इस तरह की घटनाओं को रोकने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.