छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन मुस्कान, एक और बच्ची को बचाया गया - OPERATION MUSKAAN

छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और सफलता हासिल की है.

OPERATION MUSKAAN
जशपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 12:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 4:26 PM IST

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र से लापता हुई 16 वर्षीय बच्ची को बलरामपुर जिले के कुसमी से 24 घंटे के भीतर बरामद किया गया है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा कर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म कि घटना को अंजाम भी दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

SDOP कुनकुरी विनोद मंडावी ने बताया कि 3 फरवरी को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 साल की बेटी 27 जनवरी से लापता है. आसपास और रिश्तेदारों में तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. महिला ने आशंका जताई कि उसकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

जशपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

ऑपरेशन मुस्कान से मिली लापता नाबालिग:पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली कि बच्ची आरोपी के साथ बलरामपुर जिले में है. पुलिस की टीम वहां पहुंची और बच्ची को सकुशल बरामद किया. आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पूछताछ में बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर भगाया था. इस दौरान उसने बच्ची का शारीरिक शोषण भी किया.

सायबर सेल की मदद से पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है-विनोद मंडावी, SDOP, कुनकुरी

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64, 96 और 5, 6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मिशन त्रिनेत्र से मिली कामयाबी, एटीएम फ्रॉड के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार
दुर्ग में नवजात बच्चों का डीएनए टेस्ट, जानिए पूरा मामला
मानव तस्करी का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार, जशपुर पुलिस को मिली ऑपरेशन मुस्कान के तहत सफलता
Last Updated : Feb 6, 2025, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details