जशपुर:रायगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जशपुर में 7 मई को मतदान होना है. प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर मतदान की तैयारियां की जा रही है. लेकिन जशपुर जिला हाथी प्रभावित होने के कारण कुनकुरी विकासखंड के लोटापानी और अंबाचुंआ में मतदान में सुरक्षा को लेकर प्रशासन, वन विभाग और हाथी मित्र अलर्ट मोड पर हैं.
लोटापानी स्कूल में बना मतदान केंद्र: लोटापानी प्राथमिक स्कूल को 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 257 मतदाता है. लेकिन ये क्षेत्र पूरी तरह से जंगल से लगा हुआ हैं. आए दिन हाथी स्कूल के पास पहुंच जाते हैं. कुछ दिन पहले दो हाथी स्कूल के पास पहुंचे, स्कूल का बाउंड्रीवॉल तोड़ा और स्कूल परिसर में घूमते हुए आगे बढ़ गए. प्राथमिक स्कूल से ही लगा हुआ आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं. जहां छोटे छोटे बच्चे पहुंचते हैं. स्कूल के स्टाफ ने बताया कि हाथी के आने का कोई समय नहीं हैं. अक्सर सुबह सुबह हाथी स्कूल के पास पहुंच जाते हैं. हाथी को लेकर काफी दहशत बनी रहती हैं.
लोटापानी बूथ हाथी प्रभावित होने के कारण असुरक्षित है. मतदान दल रात के समय ठहरते हैं ऐसे में उन्हें खास सुरक्षा व्यवस्था देना जरूरी है. गुरुवार को भी दो हाथी प्राथमिक स्कूल के पास पहुंच गए थे.-शाहीन नाज, प्रधानपाठक, लोटापानी प्राथमिक स्कूल, जशपुर
कुनकुरी विकासखंड के अंबाचुंआ प्राथमिक स्कूल में भी 7 मई को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया हैं. यहां कुल 394 मतदाता हैं. हाथियों के मामले में ये क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है. इस क्षेत्र में झारखंड और ओडिशा दोनों ही तरफ से हाथी आ धमकते हैं. वन विभाग को सूचना मिली है 30 से 35 हाथियों का दल अक्सर क्षेत्र में घूमता रहता हैं. बुधवार को भी वन विभाग को दो हाथियों के अंबाचुंआ स्कूल के आसपास दिखने के बारे में पता चला जिसके बाद टीम ने गश्ती बढ़ा दी हैं.