रतलाम।मध्य प्रदेश में दिनों अधिकारियों की अफसरशाही सिर पर चढ़कर बोल रही है. अलग-अलग जिले से एसडीएम की अफसरशाही के मामले सामने आ रहे हैं. देवास के सोनकच्छ तहसीलदार, शाजापुर एसडीएम, बांधवगढ़ एसडीएम और सिंगरौली एसडीएम के बाद एक और मामला सामने आया है. जी हां रतलाम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना किसानों को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे है. बता दें जावरा एसडीएम इसके पूर्व में भी अपने एक बयान से चर्चा में रह चुके हैं.
जावरा एसडीएम ने ग्रामीणों को कहे अपशब्द
जानकारी के मुताबिक, जावरा एसडीएम अनिल भाना गांव बड़ायला चौरासी में पहुंचे थे. जहां रेलवे दोहरीकरण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. जिसे लेकर किसानों ने एसडीएम से मुआवजे की बात को लेकर अपनी इच्छा के अनुसार मुआवजे की मांग की, लेकिन दोनों ही तरफ की बातों में आपसी सहमति नहीं बनी. जिसके बाद एसडीएम अनिल भाना किसानों पर भड़क गए और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों को अपशब्द कहने लगे. साथ ही बोला कि 'जमीन तो अपन अधिग्रहण कर लेंगे देखता हूं अब मैं तुम्हे'. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं.