उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनें - cm yogi janta darshan - CM YOGI JANTA DARSHAN

जनता दर्शन में सीएम योगी ने 300 लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
जनता दर्शन में सीएम योगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 1:37 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में शुक्रवार को डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिया कि, फरियादियों की समस्याओं का तेजी के साथ निस्तारण किया जाये. यही नहीं समस्याओं के निर्धारण में जिन भी अधिकारियों के स्तर से हीलाहवाली की जा रही हो, लापरवाही बरती जा रही हो, उनके खिलाफ एक्शन लें.

जनता दरबार में फरियादियों संग जब भी मुख्यमंत्री गोरखपुर होते हैं, तो अक्सर बड़ी भीड़ दिखाई देती है. मामले पुलिस उत्पीड़न, राजस्व से जुड़े हुए ही अधिक मिलते हैं. इलाज के मामलों में भी सीएम योगी गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आने वालों को आश्वस्त किया कि जिन, जरूरतमंद लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. इसके लिए अस्पताल से इलाज खर्च का इस्टीमेट बनवाकर उनके कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए. विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद की जाएगी.

शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की. एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को दिए. सभी लोगों को आश्वस्त किया, कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. सभी लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

जनता दर्शन में सीएम योगी ने 300 लोगों की समस्याएं सुनी (video credit- Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-सीएम योगी यूपी में 10 नस्ल के गोवंश कराएंगे संरक्षित - Cow Breeding Scheme

सीएम ने लोगों से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें, ताकि इलाज के लिए किसी को परेशान न होना पड़े. जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए. उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए.

बच्चों से मिले सीएम, खूब पढ़ने को किया प्रेरित:शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया. बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की. उनसे नाम पूछने के साथ पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया. बच्चों को सीएम ने चॉकलेट गिफ्ट देकर विदा किया.

मुख्यमंत्री ने गोसेवा में वक्त बिताया:गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान पारंपरिक दिनचर्या में शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला में पहुंचे. यहां उन्होंने गोसेवा में कुछ व्यतीत किया. सीएम योगी ने गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया.


यह भी पढ़े-बरेली भूमि अधिग्रहण घोटाला; योगी सरकार ने इन दो PCS अफसरों को किया सस्पेंड, 3 कर्मचारी भी नपे - Bareilly land acquisition scam

ABOUT THE AUTHOR

...view details