ETV Bharat / state

यूपी फसल सर्वे; डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण में जौनपुर अव्वल - Digital Crop Survey in UP

यूपी में खरीफ फसलों के डिजिटल क्राप सर्वे में जौनपुर ने बाजी मारी है. वहीं गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश भर में बोई जाने वाली खरीफ (2024-25) की फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. प्रदेश के 84 हजार से ज्यादा राजस्व गांवों में शुरू किए गए डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत 47 हजार से अधिक गांवों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. कुल साढ़े चार करोड़ से अधिक प्लॉट्स (गाटा संख्या) में बोई खरीफ की फसल के सर्वे का काम पूरा किया गया है. यह कुल (साढ़े पांच करोड़ से अधिक) प्लॉट्स का 80 प्रतिशत है. इन कंप्लीट सर्वे में से तीन करोड़ से अधिक प्लॉट्स के सर्वे को अप्रूवल भी मिल चुका है, जो 82 प्रतिशत है. सर्वे में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में जौनपुर अव्वल रहा और गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है.




राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार केंद्र सरकार ने फसलों के डिजिटल क्राप सर्वे का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रदेश के 75 जिलों के 91 हजार 609 राजस्व गांव के 5 करोड़ 81 लाख 23 हजार 573 प्लॉट्स (गाटा संख्या) का डिजिटल मैप उपलब्ध कराया गया. ऐसे में योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को विजन के रूप में आगे बढ़ा रही है. इसके तहत योगी सरकार ने प्रदेश भर में खरीफ की फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे के निर्देश दिये. उन्होंने यह सर्वे 23 अगस्त से पांच अक्टूबर तक पूरे करने के निर्देश दिए थे.

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के 84 हजार 159 गांवों में सर्वे का काम शुरू किया गया. इसके सापेक्ष दो अक्टूबर तक 47 हजार 98 राजस्व गांवों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जो 52 प्रतिशत है. डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान दो अक्टूबर तक 4 करोड़ 63 लाख 22 हजार 564 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है जो 80 प्रतिशत है, जबकि 3 करोड़ 76 लाख 22 हजार 171 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे को अप्रूव्ड किया जा चुका है. यह कुल प्लॉट्स का 82 प्रतिशत है. शेष 1 करोड़ 18 लाख 1 हजार 9 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे के अप्रूवल का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.




खरीफ की फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत प्रदेश के टॉप 10 जिलों में जौनपुर ने पहला स्थान हासिल कर बाजी मारी है. जौनपुर को 17 लाख 33 हजार 553 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 15 लाख 69 हजार 912 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 15 लाख 61 हजार 266 प्लॉट्स के सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जो कुल प्लॉट्स का 99.45 प्रतिशत है. गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है. गाजियाबाद को 1 लाख 45 हजार 688 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 1 लाख 33 हजार 735 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 1 लाख 31 हजार 581 सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जिसका रेश्यो 98.39 प्रतिशत है. अमरोहा तीसरे स्थान पर है. अमरोहा को 4 लाख 84 हजार 61 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 4 लाख 1 हजार 698 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है.

सर्वे के सापेक्ष 3 लाख 92 हजार 771 प्लॉट्स के सर्वे को अप्रूव्ड किया जा चुका है, जिसका अनुपात 97.78 प्रतिशत है. बस्ती चौथे स्थान पर है. बस्ती को 13 लाख 30 हजार 380 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था. जिसके सापेक्ष 11 लाख 31 हजार 704 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 11 लाख 5 हजार 397 सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जिसका अनुपात 97.68 प्रतिशत है. आजमगढ़ पांचवे स्थान पर है. आजमगढ़ को 14 लाख 24 हजार 270 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 13 लाख 58 हजार 149 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 13 लाख 17 हजार 780 सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जिसका अनुपात 97.03 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें : Digital Crop Survey से मिलेगी किसानों को तरक्की , सरकार-उपभोक्ता को भी लाभ

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री की किसानों को सौगात, 1.52 लाख करोड़ रुपये किए आवंटित, 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाने का ऐलान - BUDGET 2024

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश भर में बोई जाने वाली खरीफ (2024-25) की फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. प्रदेश के 84 हजार से ज्यादा राजस्व गांवों में शुरू किए गए डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत 47 हजार से अधिक गांवों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. कुल साढ़े चार करोड़ से अधिक प्लॉट्स (गाटा संख्या) में बोई खरीफ की फसल के सर्वे का काम पूरा किया गया है. यह कुल (साढ़े पांच करोड़ से अधिक) प्लॉट्स का 80 प्रतिशत है. इन कंप्लीट सर्वे में से तीन करोड़ से अधिक प्लॉट्स के सर्वे को अप्रूवल भी मिल चुका है, जो 82 प्रतिशत है. सर्वे में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में जौनपुर अव्वल रहा और गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है.




राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार केंद्र सरकार ने फसलों के डिजिटल क्राप सर्वे का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रदेश के 75 जिलों के 91 हजार 609 राजस्व गांव के 5 करोड़ 81 लाख 23 हजार 573 प्लॉट्स (गाटा संख्या) का डिजिटल मैप उपलब्ध कराया गया. ऐसे में योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को विजन के रूप में आगे बढ़ा रही है. इसके तहत योगी सरकार ने प्रदेश भर में खरीफ की फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे के निर्देश दिये. उन्होंने यह सर्वे 23 अगस्त से पांच अक्टूबर तक पूरे करने के निर्देश दिए थे.

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के 84 हजार 159 गांवों में सर्वे का काम शुरू किया गया. इसके सापेक्ष दो अक्टूबर तक 47 हजार 98 राजस्व गांवों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जो 52 प्रतिशत है. डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान दो अक्टूबर तक 4 करोड़ 63 लाख 22 हजार 564 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है जो 80 प्रतिशत है, जबकि 3 करोड़ 76 लाख 22 हजार 171 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे को अप्रूव्ड किया जा चुका है. यह कुल प्लॉट्स का 82 प्रतिशत है. शेष 1 करोड़ 18 लाख 1 हजार 9 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे के अप्रूवल का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.




खरीफ की फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत प्रदेश के टॉप 10 जिलों में जौनपुर ने पहला स्थान हासिल कर बाजी मारी है. जौनपुर को 17 लाख 33 हजार 553 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 15 लाख 69 हजार 912 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 15 लाख 61 हजार 266 प्लॉट्स के सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जो कुल प्लॉट्स का 99.45 प्रतिशत है. गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है. गाजियाबाद को 1 लाख 45 हजार 688 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 1 लाख 33 हजार 735 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 1 लाख 31 हजार 581 सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जिसका रेश्यो 98.39 प्रतिशत है. अमरोहा तीसरे स्थान पर है. अमरोहा को 4 लाख 84 हजार 61 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 4 लाख 1 हजार 698 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है.

सर्वे के सापेक्ष 3 लाख 92 हजार 771 प्लॉट्स के सर्वे को अप्रूव्ड किया जा चुका है, जिसका अनुपात 97.78 प्रतिशत है. बस्ती चौथे स्थान पर है. बस्ती को 13 लाख 30 हजार 380 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था. जिसके सापेक्ष 11 लाख 31 हजार 704 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 11 लाख 5 हजार 397 सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जिसका अनुपात 97.68 प्रतिशत है. आजमगढ़ पांचवे स्थान पर है. आजमगढ़ को 14 लाख 24 हजार 270 प्लॉट्स (गाटा संख्या) के सर्वे का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 13 लाख 58 हजार 149 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के सापेक्ष 13 लाख 17 हजार 780 सर्वे काे अप्रूव्ड भी किया जा चुका है, जिसका अनुपात 97.03 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें : Digital Crop Survey से मिलेगी किसानों को तरक्की , सरकार-उपभोक्ता को भी लाभ

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री की किसानों को सौगात, 1.52 लाख करोड़ रुपये किए आवंटित, 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाने का ऐलान - BUDGET 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.