कानपुर:देशभर में जन्माष्टमी के पर्व को लेकर तैयारियां काफी जोरों शोरों पर चल रही हैं. कानपुर में भी सभी कृष्ण मंदिर रंगी-बिरंगी लाइटे और विशेष फूलों के साथ सज कर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. देर शाम इन कृष्ण मंदिरों में लाखों की संख्या में कृष्ण प्रेमी दर्शन करने लिए पहुंचेंगे. इसको लेकर, मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वही, जन्माष्टमी के त्योहार पर शहर में जान की स्थिति न बन सके इसको लेकर ट्रैफिक विभाग द्वारा कई जगहों पर यातायात परिवर्तन का निर्णय लिया गया है. शहर में एलएलआर हॉस्पिटल फजलगंज गोल चौराहा मरियमपुर समेत अन्य मार्गों की यातायात व्यवस्था सोमवार को बदली रहेगी. जाने आखिर किस जगह पर रहेगा डायवर्जन.
जन्माष्टमी पर शहर के इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
- एलएलआर हॉस्पिटल हर्ष नगर की ओर से आने वाले वाहन पालीवाल तिराहे से जेके मंदिर मरियमपुर की ओर नहीं जा सकेंगे.वह पालीवाल तिराहे से मुड़कर काकादेव थाना देवकी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- फजलगंज की ओर से आने वाले वाहन मरियमपुर तिराहे से बाय मुड़कर चैन फैक्ट्री चौराहा सब्जी मंडी तिराहा विजयनगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- गोल चौराहा, मोतीझील व जरीब चौकी की ओर से आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहे से जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे.
- मरियमपुर चौराहे से कोई भी वहान नजीराबाद थाना जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा.
- गंगा बैराज से आने वाले भारी व मध्यम वहान बनिया पूर्व तिराहे से बाय मोड़कर इस्कॉन मंदिर की ओर न जाकर बनिया पूर्व तिराहे से आगे एस कोठारी चौराहे से होकर जाएंगे.
- गुरुदेव चौराहा चिड़ियाघर की ओर से आने वाले मध्यम और भारी वाहन मैनावती मार्ग तिराहा से सिंहपुर रोड होते हुए इस्कॉन मंदिर की ओर न जाकर मैनावती मार्ग तिराहा से आगे कर्बला चौराहा से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- एस कोठारी चौराहा कल्याणपुर की ओर से आने वाले वाहन सिंहपुर तिराहा से इस्कॉन मंदिर की ओर न जाकर एस कोठारी चौराहा कल्याणपुर होते हुए जाएंगे.