कानपुर : नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की अब से कुछ ही घंटे के बाद हर मंदिर और घर में यह गूंज सुनाई देगी. 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा. पर्व पर मंदिरों के साथ-साथ लोग अपने घरों में भी सुंदर झांकियां सजाते हैं. वहीं देश भर में अपने सोने के प्रति प्रेम को लेकर मशहूर कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा भी जन्माष्टमी पर लोगों को लड्डू गोपाल भेंटकर कान्हा के प्रति अपनी भक्ति को प्रदर्शित कर रहे हैं. गूगल गोल्डन बाबा करीब 14 साल से श्रीकृष्ण प्रेमियों को निशुल्क लड्डू गोपाल भेंट करते हैं.
अब तक वह करीब 25 हजार लोगों को लड्डू गोपाल भेंट कर चुके हैं. श्री कृष्ण के प्रति इस अनोखे प्रेम को लेकर वह कानपुर शहर ही नहीं बल्कि देश भर में प्रसिद्ध हैं. यह वही गूगल गोल्डन बाबा है, जिन्हें दूसरा बप्पी लहरी भी कहा जाता है. वे ढेर सारे सोने के आभूषण पहनने के लिए भी जाने जाते हैं. वह हर समय 4 से 5 किलो सोना पहने रहते हैं. वह शहर के काकादेव इलाके के रहने वाले हैं.
गूगल गोल्डन बाबा बोले-लड्डू गोपाल के आने से जीवन में हुआ चमत्कार : ईटीवी भारत से खास बातचीत में गूगल गोल्डन बाबा मनोज सेंगर ने बताया कि उन्होंने सोने के एक लड्डू गोपाल लिए थे. इसकी उन्होंने काफी प्रेम भाव से सेवा की. उसके बाद उनके जीवन में कुछ इस तरह के चमत्कार हुए जिससे वह कुछ इस कदर प्रभावित हुए कि कृष्ण भक्ति में पूरी तरह से लीन हो गए. उनके मन में विचार आया की क्यों न जैसे लड्डू गोपाल के आने से उनके जीवन में काफी बदलाव और चमत्कार हुए वैसे ही अन्य लोगों तक भी लड्डू गोपाल पहुंचाकर उनके जीवन में खुशियों लाई जाए. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 से कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल भेंट करना शुरू कर दिया.